‘पठान’ की सक्सेस के बाद जॉन अब्राहम को शाहरुख खान ने दिया था ये खास गिफ्ट…

जॉन अब्राहम ने की शाह रुख खान की तारीफ|
जॉन अब्राहम और शाह रुख खान की फिल्म ‘पठान’ ने बीते साल बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था। इस फिल्म में दोनों की केमिस्ट्री और एक्शन ने दर्शकों को खूब लुभाया। हाल ही में जॉन अब्राहम ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया कि ‘पठान’ की सफलता के बाद शाह रुख खान ने उन्हें एक खास तोहफा दिया।
जॉन अब्राहम ने बताया कि शाह रुख खान के साथ उनकी क्लोज बॉन्डिंग है, और ‘पठान’ की सफलता के बाद एक्टर ने उन्हें खास तोहफा दिया। जॉन ने यह भी बताया कि ये उनके लिए बेहद स्पेशल है, क्योंकि शाह रुख ने इसे दिल से दिया है।
शाहरुख खान ने जॉन को गिफ्ट की बाइक
शाहरुख खान और जॉन अब्राहम ने साथ में काम किया है. दोनों एक खास बॉन्ड शेयर करते हैं. जब भी शाहरुख की बात आती है तो जॉन उनकी तारीफ करते नहीं रुकते हैं. दोनों ने साथ में फिल्म पठान में काम किया था जो सुपरहिट साबित हुई थी. इस फिल्म से ही शाहरुख ने एक्टिंग में लंबे ब्रेक के बाद वापसी की थी. जॉन हाल ही में जाकिर खान के टीवी शो आपका अपना जाकिर में गए थे. जहां पर उन्होंने बताया कि पठान की सक्सेस के बाद शाहरुख खान ने उन्हें खास चीज गिफ्ट की थी.
चैट शो में जॉन अपनी फिल्म वेदा के प्रमोशन के लिए गए थे. उनके साथ शारवरी वाघ, अभिषेक बनर्जी और डायरेक्टर निखिल आडवाणी भी गए थे. जाकिर से बात करते हुए जॉन ने शाहरुख के साथ अपने बॉन्ड के बारे में बात की|
पथान ने की छप्परफाड़ कमाई
जॉन अब्राहम ने ‘पठान’ में लीड विलेन जिम की भूमिका निभाई थी। 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया था। वहीं, आदित्य चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया था। ‘पठान’ में शाह रुख खान और जॉन अब्राहम के अलावा दीपिका पादुकोण, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी काम किया था, साथ ही सलमान खान गेस्ट अपीरियंस में थे।’पठान’ ने वर्ल्डवाइड 1000 करोड़ का बिजनेस किया था।
जॉन अब्राहम अपनी फिल्म ‘वेदा’ की रिलीज के बाद फिल्म पठान के अपने को-स्टार शाहरुख खान की खूब तारीफ कर रहे हैं। अब टीवी चैट शो आपका अपना जाकिर में जॉन ने खुलासा किया कि शाहरुख ने पिछले साल उनकी फिल्म की शानदार सफलता के बाद उन्हें एक बाइक भी गिफ्ट की थी।
जॉन ने कहा, “मेरी आखिरी फिल्म पठान उनके साथ थी। मुझे याद है कि फिल्म की रिलीज के बाद एक सक्सेस पार्टी थी और शाहरुख ने कहा था कि ‘चलो जॉन, पार्टी करते हैं! अपनी पिक्चर चल रही है। अच्छी ओपनिंग मिल गई। मैंने बोला नहीं मुझे सोना हैय़ ‘क्या, सोना है?’ ‘हां, मुझे सोना है।’ तो उनको बोला क्या चाहिए तुम्हें? मैंने बोला एक मोटरसाइकिल दे दो बस।”