Delhi Pollution: “सांसों पर संकट: दिल्ली में जहरीली हवा से हाहाकार, जानें आज का AQI हाल”

Delhi Pollution: देश की राजधानी दिल्ली में प्रदूषण के चलते हालात गंभीर बने हुए हैं। आज दिल्ली के कई हिस्सों में एक्यूआई 400 के पार दर्ज किया गया है। गुरुवार को राजधानी में मौसमी दशाओं के बदलने से वायु गुणवत्ता बेहद खराब श्रेणी में पहुंच गई। गुरुवार को आठ दिन बाद हवा एक बार फिर बेहद खराब श्रेणी में दर्ज की गई। हालांकि, कई इलाकों में वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में रही।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार तक कमोबेश यही स्थिति रहने की आशंका है। ऐसे में एक्यूआई 300 के पार ही बना रहेगा। डिसिजन स्पोर्ट सिस्टम (डीएसएस) के मुताबिक हवा में परिवहन से होने वाले प्रदूषण की हिस्सेदारी 17.757 फीसदी, कूड़ा जलने से 1.621 फीसदी व पराली के धुएं की हिस्सेदारी 17.372 फीसदी रही। बृहस्पतिवार को बवाना, अशोक विहार, जहांगीरपुरी समेत छह इलाकों में एक्यूआई गंभीर श्रेणी में दर्ज किया गया। साथ ही, 24 इलाकों में हवा बेहद खराब व एक में खराब रही।
बता दें कि शून्य से 50 के बीच एक्यूआई को ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच को ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच को ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’, 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ और 450 से ऊपर एक्यूआई को ‘बेहद गंभीर’ माना जाता है।