UP ByPolls 2024: “डिंपल यादव का बड़ा आरोप, यूपी उपचुनाव में बवाल पर कहा- ‘शासन-प्रशासन भाजपा का एजेंट'”

images (16)
UP ByPolls 2024: उत्तर प्रदेश की नौ विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए मतदान जारी है। जिसमें कुंदरकी, मीरापुर, सीसामऊ और मैनपुरी की करहल सीट पर बवाल की हुआ है। समाजवादी पार्टी ने पुलिस-प्रशासन पर मतदाताओं को वोट करने से रोकने का आरोप लगाया है। 

सपा मुखिया अखिलेश यादव के बयान के बाद मैनपुरी सांसद डिंपल यादव का बयान सामने आया है। डिंपल ने कहा- “भाजपा की गुंडई लगातार चल रही है। जहां-जहां उपचुनाव हो रहे हैं वहां पर पूरा शासन-प्रशासन भाजपा के एजेंट की तरह काम कर रहा है… हमारी पार्टी के कार्यकर्ता और बूथ अध्यक्ष लगातार हमारे संपर्क में हैं और वो इस तरह की घटनाओं को बता रहे हैं। एक लोकतांत्रिक देश में अगर इस तरह की घटनाएं घट रही हैं जहां लोगों को वोट डालने से रोका जा रहा है तो यह बहुत ही गंभीर बात है।’ 

सपा सांसद ने कहा- भाजपा हार रही है और इसलिए वह भयभीत है। वह पूरी तरह से प्रशासन का प्रयोग कर रहे हैं। वोट डालने जा रही जनता पुलिस की लाठियां खा रही है। 

अखिलेश ने की थी शिकायत

वहीं अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए चुनाव आयोग से पुलिसकर्मियों की शिकायत की थी। इसके बाद चुनाव आयोग ने संज्ञान लेते हुए सात पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई कर दी। जिसमें कानपुर में दो उपनिरीक्षकों को निलंबित कर दिया गया।

 

मुजफ्फरनगर में दो पुलिसकर्मी निलंबित

ककरौली व मीरापुर थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों में पुलिस फोर्स द्वारा जान बूझकर मतदाता को प्रभावित करने के आरोप लगाए जा रहे है। ग्रामीणों ने पुलिस के दो दारोगा पर उन्हें जान बूझकर वोट नहीं डालने देने के आरोप लगाए हैं। इस पर तत्काल एसएसपी अभिषेक सिंह ने दोनों दरोगा को निलंबित कर चुनावी ड्यूटी से हटा दिया। दोनों दरोगाओं पर चुनाव आयोग की गाइड लाइन का उल्लंघन करने का आरोप है। चुनाव आयोग मतदान से एक दिन पूर्व ही पुलिस को सचेत कर चुका था कि मतदाता के पहचान पत्र एवं वोटर पर्ची की जांच करने का अधिकार पुलिस को नहीं है।

वहीं कुंदरकी विधानसभा क्षेत्र में उपचुनाव के लिए मतदान के दौरान सुबह में बैरियर लगाए जाने और मतदाताओं को रोकने की शिकायत की गई थी। इसका वीडियो प्रसारित भी किया गया था। डीएम और एसएसपी मिलक सीकरी गांव में पहुंचे और वहां तैनात दारोगा और आरक्षियों को ड्यूटी से हटाया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों