गाजियाबाद मुठभेड़: पुलिस से भिड़े बदमाश, तीन घायल; भारी मात्रा में हथियार बरामद

गाजियाबाद में सोमवार रात पुलिस और चेन स्नेचरों के बीच मुठभेड़ हुई, जिसमें तीन बदमाशों के पैर में गोली लगी। पुलिस ने पांच बदमाशों को गिरफ्तार किया और उनके पास से तमंचे, कारतूस और नकदी बरामद की।साहिबाबाद रेलवे स्टेशन के पास पुलिस चेकिंग कर रही थी, तभी दो बाइक सवार बदमाश पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, तो बदमाशों ने पुलिस पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी फायरिंग में दोनों बदमाशों के पैरों में गोली लगी और उन्हें पकड़ लिया गया। गिरफ्तार बदमाशों की पहचान मुजफ्फरनगर के आकाश और मेरठ के अनीत के रूप में हुई है। इनके खिलाफ लूट, स्नैचिंग और गैंगस्टर एक्ट जैसे मामलों में पहले से दो दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं।
वहीं, दूसरी मुठभेड़ टीलामोड़ थाना क्षेत्र में हुई। यहां बाइक सवार तीन बदमाशों ने पुलिस पर फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बाइक चला रहे बदमाश सचिन उर्फ सुक्का के पैर में गोली लगी और उसकी बाइक फिसलकर गिर गई। पुलिस ने तीनों बदमाशों को पकड़ लिया। गिरफ्तार बदमाशों में बागपत का सचिन उर्फ सुक्का, ट्रोनिका सिटी का किशोर ठाकुर और अंबेडकर नगर का मनोज उर्फ चावल शामिल हैं। इन तीनों के खिलाफ पहले से तीन दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जिनमें लूट, चोरी और स्नैचिंग जैसे अपराध शामिल हैं।डीसीपी ट्रांस हिंडन, निमिष पाटील ने बताया कि घायल बदमाशों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है और बाकी बदमाशों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस ने कहा कि यह मुठभेड़ अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा थी, जो इलाके में अपराध को रोकने के लिए किया जा रहा है।