Uttarakhand News: मुख्यमंत्री धामी ने बदरीनाथ मंदिर में पूजा-अर्चना कर भगवान बदरीविशाल का आशीर्वाद लिया

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार सुबह बदरीनाथ धाम में भगवान बदरीविशाल का आशीर्वाद लिया। पूजा-अर्चना के बाद उन्होंने धाम में चल रहे विकास कार्यों का निरीक्षण किया और तीर्थ पुरोहितों से मुलाकात की। इसके साथ ही, उन्होंने हक-हकूक धारियों से भी संवाद किया और स्थानीय दुकानदारों से मिलकर उनके हालचाल जाने।सीएम धामी ने इस दौरान कहा कि इस बार की चारधाम यात्रा अपने आखिरी चरण में है, फिर भी श्रद्धालुओं की भारी भीड़ बदरीनाथ पहुंच रही है। उन्होंने बताया कि यात्रा अब तक बहुत अच्छे तरीके से संपन्न हुई है और लोग संतुष्ट हैं। कपाट बंद होने में चार दिन का समय बाकी है, लेकिन इसके बावजूद दर्शन के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु आ रहे हैं।
सोमवार को मुख्यमंत्री ने अगस्त्यमुनि के स्यालसौड़ में आयोजित अनुसूचित जाति स्वाभिमान सम्मेलन में भी हिस्सा लिया। यहां उन्होंने हर उम्र के लोगों से मुलाकात की, बच्चों से दुलार किया और बुजुर्गों से स्नेहपूर्वक बात की। इस दौरान उन्होंने मातृशक्ति का भी सम्मान किया।मुख्यमंत्री धामी ने ढोल-दमाऊं वादकों से भी मुलाकात की और उनकी लोक संस्कृति को संरक्षित करने के लिए किए गए प्रयासों की सराहना की। उन्होंने उन्हें धन्यवाद देते हुए खुद ढोल उठाया और कुछ देर तक थाप भी दी, जिससे वहां मौजूद लोग खुश हो गए।मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपनी सादगी और जनता के बीच घुल-मिल जाने के लिए प्रसिद्ध हैं। चाहे वह सुबह की सैर पर ढाबे पर चाय पीना हो या महिलाओं के साथ गोबर के दिए बनाना, उनका हर कदम आम लोगों से जुड़ा रहता है। उनकी यही सादगी और अनूठा अंदाज उन्हें जनता में बेहद लोकप्रिय बनाता है।