वसुंधरा में बढ़ी हवा की प्रदूषण स्तर, एक्यूआई 300 के पार, लोग बेहाल

1000905771_1731294658 (1)

Ghaziabad News: दिवाली पर चले पटाखों से जहरीली हुई हवा की सेहत सुधरती नजर नहीं आ रही है। मंगलवार को शहर का एक्यूआई सात अंक की कमी के साथ 245 दर्ज की गई। वहीं वसुंधरा का भी एक्यूआई सोमवार के मुकाबले सात अंक की कमी रही और एक्यूआई शाम पांच बजे 300 दर्ज किया गया। वहीं, सुबह के समय यह 319 मापा गया था।

तीन दिनों से वसुंधरा की हवा अन्य स्टेशनों के मुकाबले अधिक जहरीली मापी जा रही है। इसके बाद लोनी की हवा अधिक खराब है। वसुंधरा का एक्यूआई बेहद खराब श्रेणी में चल रहा है। वहीं, शहर के अन्य तीन स्टेशनों का एक्यूआई भी खराब श्रेणी में चल रहा है। क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण अधिकारी विकास मिश्रा का कहना है कि तापमान में गिरावट की वजह से प्रदूषण स्तर अधिक मापा जा रहा है। धूल के कणों से राहत के लिए विभाग लगातार पानी का छिड़काव करा रहा है।

प्रदूषित होती हवा को देखते हुए बहुत से निजी स्कूलों ने अपने यहां आउटडोर एक्टिविटी पर फिलहाल रोक लगा दी है। कई स्कूलों में प्रार्थना सभा भी कक्षा में की जा रही है। राजेंद्रनगर स्थित होली एंजल स्कूल में प्रदूषण के चलते दिवाली के बाद से ही प्रार्थना सभा क्लास रूम में ही लगाई जा रही है। वसुंधरा स्थित बाल विद्या भवन स्कूल के प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने बताया कि यहां की हवा सबसे अधिक खराब है ऐसे में बच्चों को मास्क पहन कर आने की सलाह दी गई है। इसके साथ ही सभी आउट डोर गेम व अन्य एक्टिविटी फिलहाल रोक दी गई है। एसजी ग्लोबल स्कूल के निदेशक आरआर खन्ना ने बताया कि इन दिनों हर वर्ष प्रदूषण बढ़ जाता है ऐसे में आउट डोर एक्टिविटी पर हर बार ही विराम लगा दिया जाता है।

चारों स्टेशन का एक्यूआई
वसुंधरा 300

इंदिरापुरम 200
संजयनगर 211

लोनी 269

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों