“Bigg Boss 18 में शॉकिंग इविक्शन, टाइमगॉड कंटेस्टेंट को क्या हुआ बाहर?”

Bigg Boss 18 Mid Week Eviction: बिग बॉस 18 का गेम धमाकेदार चल रहा है। बिग बॉस के आने वाले वीकेंड के वार को सलमान खान शो होस्ट नहीं करने वाले हैं। इस हफ्ते घरवालों से एकता कपूर और रोहित शेट्टी बात करते हुए नजर आएंग। अब खबर आ रही है कि वीकेंड के वार से पहले ही मिड वीक इविक्शन हो गया है। इस हफ्ते बिग बॉस के घर में हुए तांडव के बाद फैंस को सारा के इविक्शन की उम्मीद थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ है। बिग बॉस 18 के घर में मिड वीक इविक्शन में सारा की जगह पर उनके पति अरफीन खान को बेघर कर दिया गया है।
बिग बॉस 18 में हुआ मिड वीक इविक्शन
बिग बॉस 18 के घर से मिड वीक इविक्शन हो गया है। इस हफ्ते घर में मिड वीक इविक्शन हुआ है। @BBossLivefeed के ट्वीट के मुताबिक अरफीन खान घर से बेघर हो गए हैं। बिग बॉस 18 के घर से अरफीन खान के सफर खत्म होने की खबर आ रही है। हालांकि, सभी को लग रहा था कि शो से उनकी पत्नी सारा खान को बाहर किया जाएगा। क्योंकि इस हफ्ते घर में सारा ने घर में काफी वॉयलेंस क्रिएट किया था। सारा ने घर में जिस तरह से बर्ताव किया है वो बिग बॉस में अलाउड नहीं है। इसलिए घरवालें सारा को घर से बेघर करने की मांग कर रहे थे। लेकिन अभी तक सारा के इविक्शन की कोई खबर नहीं आई है। ऐसे में अरफीन का जाना एक तगड़ा झटका है। फिलहाल इस खबर की अभी तक आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है।
बिग बॉस से ये लोग हुए एलिमिनेट
बिग बॉस 18 में अरफीन खान के पहले शो से शहजादा धामी एविक्ट हुए हैं। उनके अलावा घर से मुस्कान बामने, वायरल भाभी यानी हेमा शर्मा और नायरा बनर्जी को भी बाहर कर दिया गया। वहीं, गुणरत्न सदावर्ते किसी जरूरी केस की वजह से बाहर किया गया और वो फिर से शो में वापसी कर सकते हैं।
बिग बॉस के घर में ये लोग मचा रहे धमाल
बिग बॉस 18 के घर में विवियन डीसेना, आयशा सिंह, रजत दलाल, करण वीर मेहरा, अरुणाचल प्रदेश की चुम दरांग, अविनाश मिश्रा, शिल्पा शिरोडकर, श्रुतिका अर्जुन, बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा, एलिस कौशिक, ईशा सिंह बचे हैं। पिछले हफ्ते घर में वाइल्ड कार्ड के कंटेस्टेंट के तौर में स्प्लिट्सविला 15 के दिग्विजय सिंह राठी और कशिश कपूर ने एंट्री ली थी। सभी घरवाले बिग बॉस में अपना गेम तगड़े तरीके से खेल रहे हैं।