रूबन हॉस्पिटल में चिकित्सा लापरवाही, डॉ. सत्यजीत पर 40 लाख का जुर्माना लगाया गया

बिहार के प्रतिष्ठित अस्पतालों में से एक रूबन मेमोरियल और इसके एमडी डॉ. सत्यजीत कुमार सिंह पर गंभीर कार्रवाई हुई है। मरीज की जिंदगी से खिलवाड़ करने के आरोप में उपभोक्ता न्यायालय ने अस्पताल पर 40 लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। इसके साथ ही यह आदेश भी दिया गया कि यदि तय सीमा के भीतर रमेश कुमार यादव को मुआवजे की राशि नहीं दी जाती है, तो 10,000 रुपये प्रतिदिन का अतिरिक्त आर्थिक दंड भी लगाया जाएगा। यह आदेश जिला उपभोक्ता न्यायालय के अध्यक्ष प्रेम रंजन मिश्रा और सदस्य रजनीश कुमार ने दिया।
घटना के अनुसार, गोपालगंज निवासी रमेश कुमार यादव ने 2012 में दुबई में नौकरी के लिए फिटनेस टेस्ट देने से पहले अपनी स्वास्थ्य जांच करवाई थी, जिसमें उनकी दोनों किडनी में पथरी पाई गई थी। इसके बाद उन्होंने पटना के गांधी मैदान स्थित रूबन मेमोरियल रतन स्टोन क्लिनिक में डॉक्टर सत्यजीत कुमार सिंह से किडनी स्टोन का इलाज कराया। डॉक्टर की सलाह पर रमेश अस्पताल में 1 से 4 फरवरी 2012 तक भर्ती रहे और इलाज के लिए एक लाख रुपये का भुगतान किया।
रमेश का आरोप है कि ऑपरेशन के बाद उनकी स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ, बल्कि जांच में पता चला कि उनकी किडनी में दो पाइप छोड़ दिए गए थे। इसके बाद, 17 फरवरी 2013 को दोबारा ऑपरेशन के लिए 20 हजार रुपये की अतिरिक्त फीस ली गई, लेकिन स्थिति में फिर भी सुधार नहीं हुआ। बाद की जांच में पाया गया कि एक पाइप अब भी किडनी में मौजूद है, जिसे निकालने के लिए अस्पताल ने 70 हजार रुपये और वसूले। इस इलाज में लापरवाही के कारण रमेश दुबई में अपनी नौकरी नहीं जॉइन कर पाए।
इससे परेशान होकर रमेश कुमार यादव ने उपभोक्ता न्यायालय का दरवाजा खटखटाया। सिविल सर्जन के नेतृत्व में एक जांच टीम गठित हुई, जिसने इलाज में लापरवाही पाई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद कोर्ट ने अस्पताल और डॉक्टर पर जुर्माना लगाया।