विरोधियों पर बरसे हेमंत सोरेन, बोले- झारखंड में झामुमो है ‘चीन की दीवार’

झारखंड चुनाव 2024 के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सरायकेला में आयोजित एक चुनावी सभा में विपक्ष पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि उनकी सरकार ने झारखंड के आदिवासी-मूलवासी लोगों के अधिकारों के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं, और वे इन्हीं कार्यों का आशीर्वाद मांगने आए हैं। हेमंत सोरेन ने आरोप लगाया कि विपक्ष ने साजिश करके उन्हें जेल भेजने की कोशिश की ताकि उनकी सरकार गिर जाए और झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) को समाप्त किया जा सके। उन्होंने कहा कि विपक्ष यह नहीं समझता कि जेएमएम झारखंड की एक मजबूत दीवार है, जिसे पार करना आसान नहीं है।
सोरेन ने “रोटी, बेटी और माटी” के मुद्दे पर विपक्ष को घेरते हुए कहा कि जो लोग आज रोटी की बात करते हैं, उनके शासन में कई लोग भूख से मरे हैं। उन्होंने डबल इंजन सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में कोरोना महामारी के दौरान किसी की भी भूख से मौत नहीं हुई, जबकि पहले की सरकारों में भूख से मौतें होती थीं।
इसके साथ ही, मुख्यमंत्री ने माटी के मुद्दे पर भी विपक्ष की आलोचना की और कहा कि खनन और डैम निर्माण के नाम पर आदिवासियों को विस्थापित किया गया है। उन्होंने आश्वासन दिया कि उनकी सरकार खनन के नाम पर कोई विस्थापन नहीं होने देगी। उद्योगों में स्थानीय लोगों को 75% रोजगार देने और उचित मुआवजा तय करने के बाद ही परियोजनाएं शुरू होंगी।