उत्तराखंड: शिक्षा विभाग में पांच अधिकारियों को पदोन्नति के बाद नई तैनाती, शिक्षा सचिव ने जारी किए आदेश

अंबादत्त बलोदी को अब कुमाऊं क्षेत्र में अपर शिक्षा निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पहले वे अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) के पद पर थे। यह बदलाव शिक्षा विभाग में हाल ही में हुए बड़े फेरबदल का हिस्सा है, जिसमें पांच अधिकारियों को पदोन्नति के बाद नए पदों पर तैनात किया गया है।शिक्षा सचिव रविनाथ रामन द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक, आशा रानी पैन्यूली को अपर निदेशक (एससीईआरटी) और रघुनाथ लाल आर्य को अपर शिक्षा निदेशक (प्रारंभिक शिक्षा) नियुक्त किया गया है। इसके अलावा, डॉ. मुकुल कुमार सती को शिक्षा निदेशालय में अपर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) के पद पर रखा गया है।
वहीं, विनोद प्रसाद सिमल्टी को उनके पद (एडी कुमाऊं) से हटा कर विद्यालयी शिक्षा परिषद रामनगर का सचिव बना दिया गया है।समग्र शिक्षा योजना के तहत कुलदीप गैरोला को मध्याह्न भोजन योजना के संयुक्त निदेशक से हटाकर समग्र शिक्षा का अपर राज्य परियोजना निदेशक नियुक्त किया गया है। इस पद से डॉ. मुकुल कुमार सती को हटा दिया गया है और गैरोला को उनका उत्तराधिकारी बनाया गया है।ये तैनाती और पदोन्नति के आदेश शिक्षा विभाग के अंदर प्रशासनिक बदलावों का हिस्सा हैं, जो शिक्षा प्रणाली में सुधार और बेहतर प्रबंधन के लिए किए गए हैं। इन बदलावों से उम्मीद है कि विभाग की योजनाओं और परियोजनाओं का कार्यान्वयन और प्रभावी होगा, जिससे राज्य में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार हो सके।