ग्वालियर में युवक की धमकी- तीन कत्ल करने की योजना, पिस्टल मंगाई; मां को चोट पहुंची तो आग लगा दूंगा

ग्वालियर में एक युवक द्वारा सोशल मीडिया पर 50 सेकंड का वीडियो अपलोड करने के बाद हड़कंप मच गया है। इस वीडियो में युवक ने शहर के सीएमएचओ, सिविल अस्पताल हजीरा की एक महिला डॉक्टर और एक अन्य डॉक्टर को जान से मारने की धमकी दी है। युवक ने कहा कि उसने पिस्टल और रिवॉल्वर मंगवाई है और तीन लोगों की हत्या करने का इरादा रखता है।
वीडियो में युवक ने खुलेआम कहा कि वह डॉ. प्रशांत नायक, डॉ. बिंदु सिंघल और सीएमएचओ का कत्ल करेगा और इन लोगों को दुनिया में कहीं भी छिपने का मौका नहीं देगा। इस धमकी के बाद डॉक्टरों में खौफ फैल गया है और उन्होंने किला गेट थाने में शिकायत दर्ज कराई है।
मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस अधिकारी एसपी धर्मवीर सिंह ने बताया कि वायरल वीडियो की जांच जारी है और डॉक्टरों को एफआईआर दर्ज करने के लिए कहा गया है। युवक से यह जानने की कोशिश की जा रही है कि उसने ऐसी धमकियां क्यों दीं।
बताया गया है कि युवक की मां, सियादुलारी, को 30-31 अक्टूबर की रात हजीरा सिविल डिस्पेंसरी में भर्ती किया गया था। युवक का आरोप है कि उसकी मां को जहर दिया गया था, जिससे उनके शरीर में कालापन आ गया है। इलाज के बाद डॉक्टरों ने उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया था, लेकिन युवक ने आरोप लगाते हुए अस्पताल में हंगामा भी किया था।
इस घटना से शहर में खलबली मची हुई है, और पुलिस हर पहलू पर गंभीरता से जांच कर रही है।