BIHAR NEWS: बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच वाक युद्ध; दल कर रहे एक दूसरे की पार्टी का नामकरण
बिहार के राजनीतिक दलों को नया नाम मिल रहा है। नामकरण बहुत रोचक है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है। सामने वाला दल यह नाम दे रहा है। पहले भी ऐसे नाम मिलते रहे हैं। पहले क्या नाम चर्चा में रहे, क्या अब चल रहा- देखें यह रोचक स्टोरी।
बिहार में सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच वाक युद्ध जारी है। बात इतनी बढ़ गई है कि पक्ष और विपक्ष की पार्टी एक-दूसरे का नाम कर रही है। शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव की पार्टी ने की। राजद ने सीएम नीतीश कुमार की पार्टी जदयू को नया नाम दे डाला। राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बिहार में जहरीली शराब से हो रही मौत के सवाल पर तंज कसते हुए कहा कि जदयू का मतलब ही है कि जहां दारू अनलिमिटेड उपलब्ध हो। शक्ति सिंह यादव मतलब समझाते हुए कहा कि ज से जहां, द से दारू और यू से अनलिमिटेड। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के राज में शराबबंदी के नाम पर बहुत बड़ा खेल चल रहा है। शराबबंदी के बावजूद खुलेआम शराब बिक रही है। लोगों की मौत हो रही है।
राजद का मतलब ही राष्ट्रीय जहरीला दल
वहीं राजद के बयान के बाद जदयू ने पलटवार किया। जदयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने राजद का नामकरण कर दिया। तंज सकते हुए कहा कि राजद का मतलब ही राष्ट्रीय जहरीला दल। रा से राष्ट्रीय, ज से जहरीली और द से दल। यही वह दल है कि जिसने बिहार में जाति, भ्रष्टाचार, वंशवाद, परिवारवाद और घोटाले का जहर घोला है। नामकरण करने वाले पहले अपना इतिहास देख लें। कैसे एक परिवार ने बिहार में जंगलराज ला दिया था। जिसका परिणाम जनता आजतक भुगत रही है।