राज्यपाल, बहू के चुनाव प्रचार में पैसे बांट रहे हैं’: कांग्रेस प्रत्याशी का रघुवर दास पर आरोप

झारखंड में चुनावी माहौल गरमाता जा रहा है, खासकर जमशेदपुर ईस्ट विधानसभा सीट पर। कांग्रेस के प्रत्याशी डॉ. अजय आलोक ने उड़ीसा के राज्यपाल रघुवर दास पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिसमें उन्होंने चुनाव आयोग को पत्र भेजकर कहा कि दास अपनी बहू पूर्णिमा दास के लिए चुनाव प्रचार कर रहे हैं। अजय आलोक का दावा है कि रघुवर दास चुनाव बूथ कमेटी की बैठक में भाग लेकर पैसे बांट रहे हैं।
आलोक ने यह भी कहा कि उड़ीसा में हाल ही में आए तूफान के कारण 10 लाख लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े हैं, जबकि दास अपनी बहू के चुनाव प्रचार में जुटे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि संवैधानिक पद पर होने के नाते दास को इस तरह के कार्य नहीं करने चाहिए। डॉ. आलोक ने चुनाव आयोग से अनुरोध किया है कि रघुवर दास को यदि चुनावी गतिविधियों में शामिल होना है, तो उन्हें पहले अपने पद से इस्तीफा देना चाहिए।
यह चुनावी मुकाबला कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा है, जहाँ पूर्णिमा दास भाजपा की ओर से मैदान में हैं। अजय आलोक ने यह भी कहा कि रघुवर दास का यह कार्य चुनाव प्रक्रिया को प्रभावित कर सकता है, जो उचित नहीं है