लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर NIA की नजर, मोस्टवांटेड लिस्ट में नाम शामिल

राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई को ‘मोस्ट वांटेड’ अपराधियों की सूची में डाल दिया है और उसकी गिरफ्तारी पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है। जानकारी के अनुसार, अनमोल बिश्नोई अपने गैंग को कनाडा और अमेरिका से चला रहा है। बताया जा रहा है कि वह एनसीपी नेता बाबा सिद्धीकी पर 12 अक्टूबर को हुए हमले और अप्रैल में अभिनेता सलमान खान के घर पर हुए हमले की साजिश में भी शामिल था।
सूत्रों के मुताबिक, मुंबई पुलिस ने 14 अप्रैल को सलमान खान के घर के बाहर हुई फायरिंग के मामले में अनमोल के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया था। पुलिस का कहना है कि अनमोल ने इस घटना की जिम्मेदारी सोशल मीडिया पर ली थी। जांच में यह भी सामने आया है कि बाबा सिद्धीकी की हत्या में शामिल शूटर स्नैपचैट के जरिए अनमोल से संपर्क में थे।
12 अक्टूबर को हुई बाबा सिद्धीकी की हत्या
12 अक्टूबर की रात, बाबा सिद्धीकी को उनके बेटे जीशान सिद्धीकी के ऑफिस के बाहर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। तीन हथियारबंद हमलावरों ने उन पर हमला किया था। घटना के तुरंत बाद, लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य शुभम लोनकर ने सोशल मीडिया पर हत्या की जिम्मेदारी ली थी। एक अधिकारी ने कहा, “अनमोल बिश्नोई और गोल्डी बरार लॉरेंस बिश्नोई के गैंग का संचालन अमेरिका और कनाडा से कर रहे हैं और भारत में अपराधियों के साथ मिलकर अपराध सिंडिकेट को नियंत्रित कर रहे हैं।”
अनमोल पर 10 लाख का ईनाम
सूत्रों के मुताबिक, यह गैंग पंजाब, हरियाणा, गुजरात, महाराष्ट्र, चंडीगढ़, राजस्थान, दिल्ली, यूपी, एमपी, बिहार और झारखंड जैसे राज्यों में फैला हुआ है। गैंग के लिए हथियार विदेशों से मंगवाए जाते हैं, जिनकी व्यवस्था अनमोल, गोल्डी बरार और लॉरेंस के करीबी सहयोगी करते हैं। खबरों के अनुसार, अनमोल कनाडा से यह सारे ऑपरेशन चलाता है और अक्सर अमेरिका की यात्रा करता रहता है। एनआईए ने उसे ‘मोस्ट वांटेड’ की सूची में डालते हुए उसके बारे में जानकारी देने पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है।
एनआईए ने इस गैंग को बताया नया अंडरवर्ल्ड
पुलिस के अनुसार, अनमोल का दूसरा नाम भानु है। वह मई 2022 में गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के आदेश देने में भी शामिल था। लॉरेंस बिश्नोई पिछले साल अगस्त से साबरमती जेल में बंद है। एनआईए ने इस पूरे नेटवर्क को एक नए अंडरवर्ल्ड का रूप बताया है। मार्च 2023 में गैंगस्टरों की गतिविधियों को लेकर दायर चार्जशीट में कहा गया है कि गैंगस्टरों और पीकेई के बीच गठजोड़ और गायक, कबड्डी खिलाड़ी, वकीलों जैसे लोगों से उनके संबंध, 1993 के मुंबई धमाकों से पहले के दौर की तरह काम कर रहे हैं।