HARYANA NEWS: अमृतसर के व्यापारी मोहन अग्रवाल की शिकायत; गाड़ी से बाहर निकलते ही गाड़ी से पैसे की बैग गायब, एक बच्चे को ठहराया जिम्मेदार

इस मामले में सिविल लाइन थाना पुलिस ने अमृतसर के व्यापारी मोहन अग्रवाल की शिकायत पर अज्ञात बच्चे के खिलाफ केस दर्ज किया है।



हरियाणा के सिरसा के बस स्टैंड के पास मंगलवार को दिनदहाड़े एक व्यापारी की कार से एक बच्चा बैग व अटैची उठाकर ले गया। बैग में एक लाख रुपये की राशि व जरूरी कागजात थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मोहन अग्रवाल निवासी अमृतसर का सामान बेचने का कारोबार है। वह मंगलवार को सिरसा के जेके इलेक्टि्रक पर काम निपटाकर फतेहाबाद की ओर जा रहा था। बस स्टैंड के पास जब उसने गाड़ी को खड़ा किया, तो एक बच्चे ने उनकी कार का शीशा खटखटाया।

मोहन अग्रवाल ने बताया कि जब वह और उसका चालक नीचे उतरकर देखने लगते तो इतने में कार का दरवाजा खोलकर उसकी गाड़ी की पिछली सीट पर पड़ा बैग व अटैची चुरा लिए गए। बैग में एक लाख रुपये की नकदी व कुछ जरूरी कागजात थे।

जानकारी मिली थी कि बस स्टैंड के पास कार में चोरी हुई है। मालिक को शक है कि किसी बच्चे ने इस घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल केस दर्ज कर लिया गया है और जांच आरंभ कर दी गई है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों