Himachal News: “साइबर अपराधी विदेशों से भी हिमाचलियों को बना रहे शिकार, 3 दर्जन से ज्यादा मामले दर्ज”

Cyber Fraud: विदेश में रह रहे हिमाचली भी साइबर ठगों से बच नहीं पा रहे हैं और झांसे में आकर ठगी के शिकार हो रहे हैं। ठगी होने पर जीवनभर की पूंजी वापस मिलने की उम्मीद से विदेश में रह रहे हिमाचल के मूल निवासी साइबर थाना मंडी में शिकायत दर्ज करवा रहे हैं। अब तक इस तरह की करीब तीन दर्जन शिकायतें साइबर पुलिस थाना मध्य जोन मंडी को मिली हैं।
विदेश के अलावा देश के विभिन्न राज्यों में भी रह रहे हिमाचली ठगी होने की सूरत पर साइबर पुलिस थाना मंडी को ई-मेल और अन्य माध्यमों से शिकायत भेज रहे हैं। इनके बैंक खाते मध्य जोन यानी मंडी, कुल्लू, लाहौल-स्पीति, बिलासपुर, हमीरपुर जिलों में स्थित बैंकों में हैं। यही वजह है कि साइबर पुलिस थाना इन मामलों में स्थानीय लिंक जुड़ने पर आवश्यक कानूनी कार्रवाई अमल पर ला रही है। अभी तक दुबई समेत अन्य देशों में रह रहे मंडी जोन से संबंधित जिलों के लोगों ने ठगी होने पर शिकायत भेजी है।