DELHI NEWS: आज सुबह शहादरा के भोलानाथ नगर मे आग लगने से 2 की मौत; मौके पर दमकल की 6 गाड़ियों ने पाया आग पर काबू

मृतकों की पहचान 42 साल की शिल्पी गुप्ता और 16 साल के प्रणव गुप्ता के रूप में हुई है। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।



शाहदरा के भोलानाथ नगर इलाके में शुक्रवार तड़के एक मकान की तीसरी व चौथी मंजिल पर आग लग गई। आग के चपेट में आने से दो लोगों की मौत हो गई। वहीं मौके पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने दो बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। दमकल विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सुबह 5:30 बजे आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की छह गाड़ियां मौके पर पहुंचीं, दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पा लिया है।

दमकल के मुताबिक, शुक्रवार सुबह 5.50 बजे मकान संख्या 197, गली संख्या 11, भोलानाथ नगर में आग लगने की सूचना मिली। पुलिस तथा दमकल की गाड़ियां तुरन्त मौके पर पहुंची। इमारत की तीसरी मंजिल के फ्लैट में आग लगी थी। यह मकान मनीष गुप्ता का है। दमकल कर्मियों ने घायलों 72 साल के कैलाश गुप्ता, 70 साल की भगवती गुप्ता, 45 साल के मनीष गुप्ता, 19 साल के पार्थ गुप्ता को तुरंत जीटीबी अस्पताल पहुंचाया।

आग बुझाने के बाद तलाशी के दौरान 42 साल की शिल्पी गुप्ता और 16 साल के प्रणव गुप्ता के शव बरामद किए गए। सभी एक ही परिवार के सदस्य हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि दम घुटने से दोनों की मौत हुई है, एफएसएल टीम को मौके पर जांच कर रही है, मनीष का भागीरथ पैलेस में इलेक्ट्रिक उपकरण की दुकान है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों