मशहूर अभिनेता गिरफ्तार, बेटी की शिकायत से हुआ खुलासा! गंभीर आरोपों का सामना

malayalam-actor-bala-arrested-after-complaint-filed-by-ex-wife-amritha-suresh

Malayalam actor Bala case: मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के फेमस एक्टर बाला (Bala) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उनकी एक्स वाइफ और बेटी की शिकायत पर कदवंतरा पुलिस ने सोमवार, 14 अक्टूबर को एक्टर को हिरासत में ले लिया है। बाला के साथ पुलिस ने उनके मैनेजर राजेश और अनंत कृष्णन को भी गिरफ्तार किया है। हेमा कमेटी रिपोर्ट के आने के बाद से तो साउथ फिल्म इंडस्ट्री में हड़कंप ही मचा हुआ है। कभी कोई मामला कभी कोई मामला सामने आ रहे हैं जो हैरान कर रहा है। अब एक ऐसा मामला सामने आया है जिसमें एक्स वाइफ और बेटी ने ही मानसिक और शारीरिक शोषण का आरोप लगाया है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…

बाला की पत्नी ने लगाए थे गंभीर आरोप

जान लें कि साउथ के फेमस एक्टर बाला की मुश्किलें एक बार फिर से बढ़ गई हैं। उनकी पत्नी अमृता सुरेश और उनके बीच अनबन की खबरें लंबे समय से चलती आ रही हैं। अमृता ने बताया था कि शादी बाद से ही वो घरेलू हिंसा का शिकार हो रही थीं। उनके साथ काफी अत्याचार हुए हैं और उन्होंने ट्रॉमा भी फेस किया है। अमृता ने बताया कि उनके साथ शारीरिक शोषण भी होता था जिस वजह से इंटरनल ब्लीडिंग होती थी जिसका उन्होंने इलाज भी करवाया है।

बेटी ने भी लगाए गंभीर आरोप

बाला की पत्नी ने तो उन पर गंभीर आरोप लगाए ही हैं, साथ में बेटी ने भी पिता पर आरोप लगाए हैं। बेटी ने बताया कि उनके साथ भी दुर्व्यवहार होता था। इस वजह से वो साइबर बुलिंग का शिकार भी हुई हैं। बाला की बेटी ने वीडियो जारी कर अपने साथ हो रहे उत्पीड़न का फेसबुक लाइव पर खुलासा किया था। हालांकि बाला ने अपनी बेटी के लगाए आरोपों को नकार दिया था

https://www.facebook.com/watch/?v=1198938097840091

गैर जमानती धारा के तहत बाला को किया अरेस्ट

बाला पर गंभीर आरोप लगे हैं, जी हां, उन पर नारीत्व का अपमान करने और जेजे एक्ट की धाराएं लगाई गई हैं। बता दें कि बाला को गैर जमानती धारा के तहत 14 अक्टूबर यानी आज सोमवार को गिरफ्तार किया है। अब एक्टर इस केस के तहत लंबे समय तक जेल में रहने वाले हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों