Bigg Boss 18: “जिसकी नहीं थी उम्मीद, वो हुआ एविक्ट! जानें कौन है जनता का फेवरेट कंटेस्टेंट”

Bigg Boss 18 Top 5 Favorite Contestant List: बिग बॉस 18 को एक हफ्ता पूरा हो गया है। 6 अक्टूबर 2024 दिन रविवार को इस रियलिटी शो का आगाज हुआ था। शो का पहला वीकेंड का वार भी हो या है जो बहुत ही शानदार रहा। अब जैसे-जैसे शो के दिन बढ़ रहे हैं वैसे-वैसे लोगों के बीच कंटेस्टेंट को लेकर बहस छिड़ गई है कि उनका फेवरेट कौन है। वैसे तो विवियन डीसेना कलर्स के लाडले हैं, और उन्हें ही प्रीमियर वाले दिन टॉप 2 फाइनलिस्ट में भी शामिल कर लिया गया था। अब आरमैक्स की रिपोर्ट के अनुसार जान लेते हैं कि जनता की नजर में कौन नंबर वन है और कौन नंबर 5 साथ ही बीच के 3 कंटेस्टेंट के बारे में भी जो हुए टॉप 5 की रेस में शामिल।
इन 5 कंटेस्टेंट को मिला जनता का प्यार
अभी बिग बॉस 18 को शुरू हुए 1 ही हफ्ता हुआ है और शो का पहला वीकेंड का वार भी हो गया है। वहीं आरमैक्स मीडिया ने शो के टॉप 5 कंटेस्टेंट की लिस्ट भी जारी कर दी है। आइए जानते हैं कि किसे जनता ने दिया है सबसे ज्यादा प्यार और कौन आया नंबर वन के पायदान पर। साथ ही नंबर 2, 3 और 4, 5 पर कौन हैं। सबसे पहले तो बता दें कि रजत दलाल, शिल्पा शिरोडकर, विवियन डीसेना, चाहत पांडेय और करण वीर मेहरा इस हफ्ते की टॉप 5 की लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
कौन बना नंबर वन
अब ये भी जान लेते हैं कि आखिर कौन है जो नंबर वन पर आया है। आप अंदाजा लगाएं जरा, अगर आपने विवियन का नाम लिया है तो वो गलत है। जी हां, आपने सही पढ़ा, दरअसल जनता ने सबसे ज्यादा प्यार रजत दलाल को दिया है और वो नंबर वन के पायदान पर आ गए हैं। नंबर 2 पर शिल्पा शिरोडकर, नंबर 3 पर विवियन डीसेना, नंबर 4 पर चाहत पांडेय और नंबर 5 पर करण वीर मेहरा हैं।
कौन हुआ घर से बेघर ?
वीकेंड का वार से पहले 19 कंटेस्टेंट में से 5 एविक्शन के लिए नॉमिनेट थे। जिनके नाम थे चाहत पांडेय, गुणरत्न सदावर्ते, चाहत पांडेय, अविनाश मिश्रा और मुस्कान बामने। वीकेंड का वार में एक कंटेस्टेंट का घर से पत्ता साफ हो गया। इस बार उसका एविक्शन हुआ जिसे नॉमिनेट ही नहीं किया गया था जी हां, ‘गदराज’ को घर से बेघर कर दिया गया है जो सभी के लिए शॉकिंग था। क्योंकि कहीं न कहीं लग रहा था कि गधे के शो में आने के पीछे कोई तगड़ा प्लान होगा।