Entertainment News: करण जौहर ने Jigra के कलेक्शन विवाद पर दिव्या खोसला को दिया करारा जवाब, क्रिप्टिक पोस्ट से लगाया तंज

divya-khossla-kumar-launches-another-indirect-attack-on-karan-johar-and-alia-bhatt-over-jiigra-2024-10-fa58cab94cba52e024743e3ff2bd918c

Jigra Ticket Controversy: आलिया भट्ट की ‘जिगरा’ मूवी सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। बीते शनिवार को एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने जिगरा मूवी के कलेक्शन को फर्जी बताकर आलिया भट्ट पर निशाना साधा था। उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर आलिया की खिल्ली उड़ाई थी। वहीं अब फिल्ममेकर और आलिया भट्ट के मेंटर करण जौहर ने इस कॉन्ट्रोवर्सी के बीच एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर की है। इसका सीधा निशाना दिव्या खोसला पर माना जा रहा है। आइए आपको बताते हैं करण ने सोशल मीडिया पर क्या पोस्ट किया।

दिव्या ने लगाया था फेक कलेक्शन का आरोप

टी सीरीज के मालिक की पत्नी और बॉलीवुड एक्ट्रेस दिव्या खोसला ने जिगरा के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को फेक बताया था। बीते शनिवार उन्होंने एक पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘जिगरा मूवी देखने सीटी मॉल पीवीआर गई थी। थियेटर पूरी तरह खाली है और आस-पास के थियेटर भी खाली ही दिखे। आलिया भट्ट में सच में बहुत जिगरा है, खुद ही टिकट्स खरीदे और फेक कलेक्शन का ऐलान कर दिया। पेड मीडिया भी चुप है।’

करण जौहर का करारा जवाब

दिव्या के आरोपों पर अब करण जौहर ने करारा जवाब दिया है। उन्होंने भी सोशल मीडिया पर एक क्रिप्टिक पोस्ट शेयर कर दिव्या पर निशाना साधा है। उन्होंने लिखा, ‘मूर्खों के लिए चुप्पी सबसे अच्छा भाषण है।’ हालांकि इसे पोस्ट करते हुए करण ने किसी का नाम नहीं लिखा, लेकिन इसका सीधा इशारा दिव्या की ओर है।

दिव्या ने फिर किए पोस्ट शेयर

वहीं दिव्या ने भी करण की इस पोस्ट के बाद अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की। उसमें लिखा था, ‘सच हमेशा विरोधियों को नाराज करता है।’ इसके साथ ही एक और पोस्ट में लिखा, ‘जब आप किसी के हक की चीजें चुराते हैं तो आपके पास चुप्पी साधने के अलावा कुछ नहीं रहता।’ वहीं दोनों के इस झगड़े का मजा यूजर्स जमकर उठा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों