Bigg Boss 18: वायरल भाभी का नया ड्रामा, बग्गा का अनशन और जेल से रिहाई ने बढ़ाई घरवालों की टेंशन

Bigg Boss 18: बिग बॉस की जेल से हेमा शर्मा और तेजिंदर बग्गा को रिहाई मिल चुकी है। दोनों कंटेस्टेंट्स के जेल से बाहर आने के बाद अब घरवालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बिग बॉस ने डील के साथ कंटेस्टेंट्स को रिहाई दे दी है। आइए आपको भी बताते हैं वो डील क्या है।
जेल में मिली थी स्पेशल पावर्स
शो की पहली कंटेस्टेंट चाहत पांडे को घर में एंट्री लेते ही बिग बॉस की जेल की सजा मिल गई थी। वहीं उन्होंने अपनी जेल की सजा हेमा शर्मा और तेजिंदर बग्गा के सिर डाल दी थी। इसके बाद से दोनों जेल में कैद थे। वहीं जेल में कैद सदस्यों को बिग बॉस ने पहले भी जेल से बाहर आने का मौका दिया था, लेकिन दोनों कंटेस्टेंट ने उस समय स्पेशल पावर्स के साथ जेल की सजा चुनी थी।
बिग बॉस के खिलाफ जंग
अब बीते शुक्रवार के एपिसोड में बग्गा और वायरल भाभी की सब्र की सीमा टूट गई और दोनों जेल से बाहर आने की मांग करते दिखाई दिए। जहां हेमा शर्मा रोने लगी। उनको रोता देख बग्गा ने अनशन करने का एलान कर दिया। इस पर घरवालों ने उन्हें खूब समझाया, वहीं हेमा शर्मा ने तो खाना खा लिया लेकिन बग्गा अनशन पर ही बैठे रहे। इसके बाद बिग बॉस ने बग्गा को जेल से बाहर आने का एक और मौका दिया।
छिन गया घर का राशन
बिग बॉस ने तेजिंदर बग्गा के सामने दो ऑप्शन रखे, पहला था- जेल में बंद रहकर बाकी स्पेशल पावर्स और दूसरा जेल से रिहाई के लिए घर के राशन की बलि। इस पर बग्गा ने हेमा शर्मा से बातचीत की। दोनों ने बिग बॉस के दूसरे ऑप्शन को चूना। वहीं जेल से रिहाई के बाद घर का सारा राशन स्टोर रूम में रखना पड़ा। इस डिसीजन से बग्गा और हेमा रिहा हो गए लेकिन घरवालों को सारे राशन से हाथ धोना पड़ा। हेमा और बग्गा की जेल से रिहाई के बाद घरवालों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्हें अब बेसिक राशन से अपनी भूख मिटानी होगी।