HARIYANA NEWS: सुनारिया जेल मे नही थम रहा गैंगवार; पहले भी हो रखा कैदियों पर हमला, राम रहीम इसी जेल में हैं बंद

साल 2023 में हाई सिक्योरिटी सुनारिया जेल में गैंगवार हुई थी। इसमें गैंगस्टर राहुल बाबा पर सुनारिया जेल में हमला हुआ था। चार बंदियों ने जेल कैंटीन के पास राहुल बाबा को चाकुओं और सुओं से बुरी तरह से जख्मी कर दिया था।



हरियाणा की सबसे हाई सिक्योरिटी कही जाने वाली सुनारिया जेल में वर्चस्व को लेकर गैंगवार थमने का नाम नहीं ले रही है। बंदियों में अब तक कई बार बड़े झगड़े हो चुके हैं, जबकि इस जेल में ही गुरमीत राम रहीम भी बंद है। वह हत्या और यौन शोषण के मामले में सजा काट रहा है। हालांकि वर्तमान में वह पेरौल पर है, लेकिन बड़ा सवाल है कि लगभग हर साल इस तरह की घटनाएं होती हैं। वीरवार तड़के जेल में हुए हमले को भी गैंगवार से जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले लॉरेंस बिश्नोई के सहयोगी गैंगस्टर राहुल बाबा पर भी हमला हुआ था और उसका बदला लेने के लिए उसने सुमित प्लोटरा के भाई समेत तीन युवकों की हत्या को अंजाम दिया है।

कंबल को लेकर 12 बंदियों के बीच विवाद हुआ था और वह वीरवार को जानलेवा हमले में तब्दील हो गया। इसमें रोहतक के गूगाखेड़ी निवासी नसीब, रोहतक के कंसाला नीरज, प्रदीप कंसाला, गिरावड़ निवासी नीरज, सोनीपत के गंगाना निवासी प्रदीप, गोहाना निवासी पवन आदि एक गुट के तो दूसरे गुट से गिरावड़ निवासी नीरज, सुनारिया चौक निवासी प्रियंकल, रोहतक के श्रीराम नगर निवासी कृष्ण, सुनारिया चौक निवासी नवीन, झज्जर के खानपुर खुर्द निवासी पवन, सुनारिया चौक निवासी प्रहलाद आदि के बीच विवाद हो गया। इसमें 10 बंदी घायल हुए थे। जेल उपाधीक्षक की ओर से दी गई शिकायत पर सभी 12 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। वहीं, पुलिस अधीक्षक हिमांशु गर्ग की ओर से इस प्रकरण में जांच कमेटी गठित कर दी गई है।

2023 में गैंगस्टर राहुल बाबा पर हुआ था हमला

साल 2023 में हाई सिक्योरिटी सुनारिया जेल में गैंगवार हुई थी। इसमें गैंगस्टर राहुल बाबा पर सुनारिया जेल में हमला हुआ था। चार बंदियों ने जेल कैंटीन के पास राहुल बाबा को चाकुओं और सुओं से बुरी तरह से जख्मी कर दिया था। इसके बाद उसे पीजीआई में दाखिल कराया था और जब जाकर जान बची थी। इस वारदात में नामजद भगत सिंह उर्फ भगता, मोखरा के सोहित उर्फ रैंचो, मोखरा खास के विक्रांत और झज्जर के छारा गांव के अरुण उर्फ भोलू किए गए थे, मगर राहुल बाबा को संदेह था कि वह हमला सुमित प्लोटरा ने कराया था। इसके बाद से दोनों के बीच गैंगवार चल रही है।

ये भी हो चुकीं वारदात

साल 2022 में सुनारिया जेल में बंदियों की गिनती चल रही थी और उसी समय भाली के जानलेवा हमले के मामले में बंद मोहित ने प्रदीप के साथ अभद्रता की। बाद में मोहित व उसके साथी भैणी सुरजन के जानलेवा मामले में बंद रोहित ने किसी धारदार हथियार से प्रदीप पर हमला बोल दिया था। इसमें प्रदीप घायल हो गया था। वहीं साल 2021 में पूर्व बलियाणा के बंदी आपस में भिड़ गए थे। इसमें एक घायल हो गया था। इस प्रकरण में केस दर्ज कराया गया था। 2018 में भी बंदियों के बीच भीषण गैंगवार हुई थी और उस समय पर भी कई बंदी घायल हुए थे।

बर्तनों से हथियार बनाने का हुआ था खुलासा

एक साल पहले भी जेल में झगड़े के मामले में शिवाजी कॉलोनी पुलिस की जांच में सामने आया था कि बंदियों ने चम्मच और स्टील की प्लेट आदि को मोड़कर उसे धार देकर चाकूनुमा बना हथियार बना लिया था।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों