हाथरस समाचार: हजारों लीटर इथेनॉल ले जा रहा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त
हाथरस समाचार: हजारों लीटर इथेनॉल ले जा रहा टैंकर दुर्घटनाग्रस्त
टैंकर के अंदर इथेनॉल केमिकल भरा है। यह ज्वलनशील होता है। अगर टैंकर से चिंगारी उठती तो इससे आग भी लग सकती थी।
कासगंज रोड स्थित गांव नावली के निकट 10 अक्टूबर की सुबह एक इथेनॉल से भरा टैंकर असंतुलित होकर पलट गया। टैंकर कासगंज की ओर से आ रहा था। स्टीयरिंग फेल होने वजह से वह अनियंत्रित हो गया और खाई में जा गिरा।
बरेली निवासी चालक मनोहर ने बताया कि टैंकर के अंदर इथेनॉल केमिकल भरा है। यह ज्वलनशील होता है। अगर टैंकर से चिंगारी उठती तो इससे आग भी लग सकती थी। इलाका पुलिस और अग्निशमन अधिकारी केपी सिंह टीम के साथ पहुंच गए। बाद में इस टैंकर को खड़ा कराया गया। कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा।