बिग बॉस 18: PETA की अपील, सलमान खान से गधे को शो से हटाने की गुहार

salman-khan--donkey-in-bigg-boss-095331277-16x9_0

 PETA Request Salman Khan: बिग बॉस 18 के घर में इस बार सिर्फ कंटेस्टेंट्स ही नहीं बल्कि एक गधे को भी लॉक किया गया है। गधे को घर के गार्डन एरिया में एक जगह रखा गया है, जिससे कंटेस्टेंट मस्ती भरी बातें करते भी दिखाई देते हैं। पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने शो के होस्ट और बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान को एक खास लेटर भेजा है।

पेटा इंडिया की सलमान से अपील

पेटा इंडिया हमेशा ही जानवरों के हक के लिए खड़ी होती है और इस बार भी बिग बॉस 18 में गधे को एंटरटेनमेंट का जरिया बनाने को लेकर उन्होंने होस्ट सलमान खान से ही एक खास गुजारिश की है। पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (पेटा) ने सलमान खान को लेटर भेजा है, जिसमें उन्होंने उन से रिक्वेस्ट की है कि वो बिग बॉस मेकर्स से अपील करें कि इस तरह के कंट्रोवर्शियल शो में जानवरों का इस्तेमाल न करें। पेटा इंडिया ने साफ तौर पर कहा है कि  शो के सेट पर किसी जानवर का यूज करना कोई हंसी की बात नहीं है।

सलमान खान को PETA  ने भेजा पत्र 

बिग बॉस 18 के होस्ट और एक्टर सलमान खान को पेटा इंडिया ने एक लेटर भेजा है, जिसके विषय में उन्होंने लिखा, ‘बिग बॉस से जानवरों को बाहर रखने के लिए रिक्वेस्ट।’ पेटा इंडिया ने लेटर में लिखा, ‘हमें जनता की शिकायतों का अंबार लग गया है, जो बिग बॉस के घर में गधे को रखे जाने से बहुत परेशान हैं। उनकी चिंताएं जायज हैं और उन्हें नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए। भारत के सबसे पावरफुल एक्टर में से एक और बिग बॉस के होस्ट के तौर पर, आपके पास एक दयालु उदाहरण सेट करने की पावर है। हम सम्मानपूर्वक आपसे अनुरोध करते हैं कि आप इस प्रभाव का उपयोग शो के मेकर्स से मनोरंजन के लिए जानवरों का इस्तेमाल करने से बचने के लिए अनुरोध करने में करें। पशुओं पर तनाव और दर्शकों को परेशानी से बचाया जा सकेगा।’

जानवरों के लिए सेट पर जगह नहीं

‘शिकार के जानवर के तौर में गधे स्वाभाविक तौर पर घबराए हुए होते हैं और उन्हें और अन्य जानवरों को सभी सेटों पर होने वाली लाइट, आवाज और शोरगुल डरावना लगता है। शो के सेट पर जानवरों के लिए कोई खास जगह नहीं है और ऑडियंस को साफ तौर पर पता है कि गधे को एक छोटी-सी जगह पर बेकार ही खड़ा किया है, जिससे उन्होंने निराशा होती है। जिस तरह हम इंसान परिवार समूहों में रहते हैं, उसी तरह गधे भी रहते हैं। ऐसा बताया गया है कि एडवोकेट सदावर्ते ने गधे को दूध से संबंधित शोध के लिए रखा है। लेकिन गधे केवल अपने बच्चों के लिए ही दूध देते हैं।’

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों