Govinda Firing Case: “गोविंदा की सफाई पर पुलिस को शक, क्या छुपा रहे हैं बड़े पर्दे के हीरो?”

Govinda Firing Incident: बॉलीवुड एक्टर गोविंदा के पैर में बीते मंगलवार को गोली लग गई थी. इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया था. गोविंदा के तमाम फैंस इस घटना के बाद घबरा गए थे और उनके जल्द ठीक होने की दुआ करने लगे थे. फिलहाल, गोविंदा अस्पताल से डिस्चार्ज होकर अपने घर आ गए हैं. इस मामले को लेकर पुलिस ने गोविंदा की फैमिली से बातचीत की और बयान दर्ज किया. वहीं, पुलिस ने गोविंदा से बात की लेकिन उनकी बातों से सतुष्ट नजर नहीं आई है. गोविंदा फायरिंग केस को लेकर पुलिस को कई बातों से शक हो रहा है. आइए जानते हैं कि आखिर पुलिस को गोविंदा की बातों पर शक क्यों हो रहा है।

पुलिस को क्यों रहा है शक ?

गोविंदा के गोली लगने से फैंस और उनके तमाम चाहने वालों के बीच हड़कंप मच गया था. फिलहाल, गोविंदा खतर से बाहर हैं और अस्पताल से अपने घर पहुंच चुके हैं. बताते चलें कि गोविंदा और उनकी फैमिली की मुताबिक, एक्टर के हाथ से गलती से रिवॉल्वर जमीन पर गिरी और गोली चल गई. वहीं, इस मामले की जांच कर रही पुलिस को कई बातों पर शक हो रहा है. दरअसल, पुलिस का मानना है कि रिवॉल्वर जमीन पर गिरी तो ऊपर कि दिशा में गोली कैसे चली जो घुटने पर लग गई. पुलिस को इस बात से संतुष्ट नजर नहीं आ रही है. ये भी हो सकता है कि गोविंदा के हाथ में रिवॉल्वर रहते ही फायर हो गया हो लेकिन वो किस बात को छिपा रहे हैं. पुलिस ने अस्पताल में भर्ती गोविंदा का बयान ले लिया था लेकिन वह फाइनल बयान का इंतजार कर रहे हैं।

पुलिस को खोज रही अपने सवालों के जवाब

पुलिस का एक सवाल और है ये कि अगर गोविंदा अपने रिवॉल्वर को घर पर रखकर जाने वाले थे तो वो लोडेड क्यों थी? पुलिस को शक हो रहा है कि गोविंदा गोली चलने से जुड़ी जरूरी जानकारी छिपा रहे हैं. पुलिस इस मामले को लेकर एक्सपर्ट्स की राय ले रही है. अब देखने वाली बात होगी कि गोविंदा के फायरिंग केस में क्या निकलकर आता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *