CM Nitish Kumar :धुंध में हेलीकॉप्टर की यात्रा रद्द हुई तो सड़क मार्ग से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गोपालगंज पहुचे ,138 करोड़ की लागत वाली 72 योजनाओं की सौगात

66991e25d3a9f-nitish-kumar--bihar-chief-minister--caste-reservation--backward-classes-quota-185236592-16x9

सरकार गिरने की तमाम अटकलें हवा-हवाई निकल गईं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का दूसरा चरण शुरू हो गया। धुंध में हेलीकॉप्टर की यात्रा रद्द हुई तो सड़क मार्ग से गोपालगंज पहुंच गये।

बिहार की राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन सरकार के अंदर कोई शक-संशय नहीं है, यह दिखाते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा का दूसरा चरण शनिवार से शुरू हो गया। कोहरा-धुंध के कारण आसमान साफ नहीं था तो हेलीकॉप्टर की यात्रा रद्द करते हुए मुख्यमंत्री सड़क मार्ग से गोपालगंज पहुंचे। नीतीश की इस यात्रा के बाद 15 जनवरी से एनडीए के सभी पांचों दलों की सामूहिक यात्रा भी शुरू होने वाली है।

1.39 अरब की योजनाओं की सौगात देंगे

सीएम नीतीश कुमार का कार्यक्रम सिधवलिया प्रखंड की करसघाट पंचायत में शनिवार को 10 बजे से होना था। लेकिन, सीएम के सड़क मार्ग से आने के कारण करीब चार घंटे देर से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। सीएम आज गोपालगंजवासियों को 138 करोड़ की लागत वाली 72 योजनाओं की सौगात दी।

उन्होंने कुल 61 योजनाओं का उद्घाटन किया। मुख्य रूप से सिधवलिया में 21 करोड़ 60 लाख की लागत से बने आइटीआइ भवन का उद्घाटन किया। वहीं रिमोट कंट्रोल से जिले की 61 अन्य योजनाओं से होने वाले कार्य का उद्घाटन किया। इसमें 3 करोड़ 51 लाख की राशि से बनने वाले जिला उत्पाद कार्यालय, चनावे जेल में एक करोड़ 62 लाख की लागत से बन रहे एक पुरुष कक्षपाल बैरक तथा एक करोड़ 39 लाख की लागत से बन रहे महिला कक्षपाल बैरक समेत अन्य निर्माण कार्य शामिल हैं। कई नवनिर्मित पंचायत सरकार भवन का भी उद्घाटन हुअ। जिले के अलग-अलग गांवों में तालाब, स्वास्थ्य केंद्र, स्कूल तथा अन्य भवनों के जीर्णोद्धार का उद्घाटन हुआ।

63 लाख की लागत से हुए 13 कार्यों का उद्घाटन किया

वहीं सिधवलिया प्रखंड के करसघाट पकड़ी टाेला में अलग-अलग योजनाओं के तहत 63 लाख की लागत से हुए 13 कार्यों का उद्घाटन हुआ। इसमें पोखर, पशु शेड, बत्तख शेड, बकरी शेड, रनिंग ट्रैक, चिल्ड्रेन पार्क, पुस्तकालय, स्ट्रीट लाइट, आंगनबाड़ी केंद्र आदि शामिल हैं। सीएम के आगमन की प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। शुक्रवार शाम को ही डीएम प्रशांत कुमार डीएम प्रशांत कुमार जहां ड्यूटी पर तैनात पदाधिकारियों के साथ बैठक की। वहीं एसपी अवधेश दीक्षित ने पुलिस पदाधिकारियों के साथ सुरक्षा को लेकर बैठक की। सीएम की सुरक्षा को लेकर चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात किये गये हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *