Purnea Encounter: किशनगंज के टॉप-10 अपराधि सुशील मोची को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया

बिहार के कुख्यात डकैत सुशील मोची को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया है। पूर्णिया पुलिस ने सुशील मोची को मुठभेड़ में बायसी के ताराबाडी क्षेत्र में मार गिराया। सुशील पर डकैती लूट समेत कई अपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
एक लाख के इनामी डकैत सुशील को शुक्रवार की रात आपराधिक षडयंत्र रचने के दौरान स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने दबोचने का प्रयास किया। पुलिस को देख अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी। दोनों तरफ से हुई गोलीबारी में कुख्यात सुशील ढेर हो गया।
सुशील राम उर्फ सुशील मोची पूर्णिया के साथ ही किशनगंज में भी टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल था। इसके विरुद्ध विभिन्न थानों में डकैती और लूटपाट के 20 से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस को उसके पास से कार्बाइन भी मिलने की सूचना है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है।