जजपा-आसपा की सरकार बनने पर जींद को एजुकेशन सिटी बनाएंगे: दुष्यंत
पूर्व उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने कहा कि जजपा-आसपा की सरकार बनने पर जींद को एजुकेशन सिटी बनाया जाएगा, ताकि यहां के बच्चों को नीट, यूजीसी, जेईई, यूपीएससी की परीक्षा की तैयारी के लिए कोटा, दिल्ली नहीं जाना पड़े।
उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी के लिए जींद को हरियाणा का केंद्र बनाना उनका लक्ष्य है। मौका मिलने पर इसे जरूर पूरा करेंगे। उन्होंने कहा कि जींद में मेडिकल कॉलेज बनकर लगभग तैयार है। इससे यहां मेडिकल की पढ़ाई के भी आयाम खुलेंगे। दुष्यंत ने कहा कि जजपा ने युवाओं के हित में सभी सरकारी नौकरियों के फॉर्म भरने के लिए आवेदन फीस एक बार मात्र 500 रुपये करने का वादा भी किया है, इससे युवाओं को नौकरी के आवेदन के लिए बार-बार हजारों रुपये की फीस नहीं भरनी पड़ेगी। प्राइमरी से लेकर उच्च शिक्षा तक के विद्यार्थियों के लिए पांच लाख रुपये के मेडिकल बीमा की व्यवस्था भी की जाएगी।