चंडीगढ़ नगर निगम की बैठक में बवाल: वित्तीय संकट और कामों के अभाव पर भाजपा पार्षद ने ताला उतारा।
सदन में नेता प्रतिपक्ष कंवरजीत राणा ने कहा कि अगर मेयर लोगों के काम नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। इस पर आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने विरोध जताया।
चंडीगढ़ सेक्टर-17 स्थित नगर निगम कार्यालय में वीरवार को सदन की बैठक में हंगामा हो गया। हंगामा नगर निगम की खराब वित्तीय स्थिति और नहीं हो रहे काम को लेकर हो रहा है।
नेता प्रतिपक्ष कंवरजीत राणा ने कहा कि अगर मेयर लोगों के काम नहीं कर पा रहे हैं तो उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए। इस पर आम आदमी पार्टी की पार्षद प्रेमलता ने विरोध जताया और कहा कि सबसे पहले इस्तीफा भाजपा के पूर्व मेयर अनूप गुप्ता से लेना चाहिए, क्योंकि उनके कार्यकाल के दौरान भी काम नहीं हुए हैं।
वहीं भाजपा के पार्षद ताला लेकर सदन में पहुंचे। उन्होंने कहा कि जब नगर निगम के पास पैसे नहीं है और लोगों के काम ही नहीं हो रहे हैं, तो ताला लगा देना ही ठीक है।