श्रीलंका: राष्ट्रपति दिसानायके बोले- ईस्टर संडे आतंकी हमलों की फिर से शुरू होगी जांच, सच आएगा सामने

Sri Lanka: ईस्टर संडे के दिन हुए इन हमलों हमलों में प्रमुख होटलों और चर्चों को निशाना बनाया गया था। हमलों में करीब 300 लोगों की मौत हुई। जिनमें विदेशी नागरिक भी शामिल थे। मैल्कम कार्डियल रंजिथ ने इन हमलों की जांच पर गंभीर सवाल उठाए थे।

श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने मंगलवार को कहा कि उन्होंने 2019 के ईस्टर संडे आतंकी हमलों की जांच फिर से शुरू कराने का फैसला लिया है। उन्होंने यह घोषणा उस समय की, जब वह कैथोलिक चर्च के प्रमुख मैल्कम कार्डियल रंजिथ से भेंट करने के लिए पहुंचे थे। दिसानायके ने उन्हें भरोसा दिलाया कि इन हमलों का सच सामने लाया जाएगा। वहीं, कार्डियल रंजिथ ने भी बताया कि नए राष्ट्रपति ने उन्हें आश्वासन दिया है कि हमलों की सच्चाई का खुलासा किया जाएगा। अतंकवादी हमलों में मारे गए थे करीब 300 लोगईस्टर संडे के दिन हुए इन हमलों हमलों में प्रमुख होटलों और चर्चों को निशाना बनाया गया था। हमलों में करीब 300 लोगों की मौत हुई। जिनमें विदेशी नागरिक भी शामिल थे। कार्डियल रंजिथ ने इन हमलों की जांच पर गंभीर सवाल उठाए थे और इसे राजनीतिक स्तर पर दबाने का प्रयास बताया था। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति गोटाबया राजपक्षे और रानिल विक्रमसिंघे को इस घटना के लिए जिम्मेदार ठहराया था।

भारत ने दी थी हमलों की पूर्व चेतावनी पूर्व राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरिसेना ने चर्च की ओर से दबाव बनने के बाद एक उच्च स्तरीय जांच समिति का गठन किया था। जांच में सिरिसेना को दोषी पाया गया था और उन्हें पीड़ितों के परिजनों को 100 मिलियन श्रीलंकाई रुपये (करीब 27 लाख भारतीय रुपये) का मुआजवा देने का आदेश दिया था।जांच में यह भी पाया गया था कि तब के रक्षा अधिकारियों ने भारत से मिली पूर्व चेतावनियों की अनदेखी की। जिसके कारण उन्हें भी आपराधिक लापरवाही का दोषी ठहराया गया। राष्ट्रपति दिसानायके ने स्पष्ट किया कि वह न्याय के प्रति प्रतिबद्ध हैं और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का प्रयास करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों