UP NEWS: कुशीनगर डीएम का आदेश; अवैध अस्पतालों को बंद करके उन पर केस दर्ज करें
जिले में संचालित होने वाले अवैध अस्पतालों पर ताले लगेंगे और केस दर्ज कराया जाएगा। रात 10 बजे के बाद ध्वनि विस्तारक यंत्रों को बंद कराया जाएगा। माइक्रो फाइनेंस कंपनियों की ओर से गरीबों को ऋण देने के बाद नियम विरुद्ध तरीके से की जा रही वसूली पर रोक लगेगी।
नवागत डीएम विशल भारद्वाज ने मंगलवार को कलक्ट्रेट में अपनी प्राथमिकताएं बताईं। कहा कि कुशीनगर में विकास की अपार संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि कुशीनगर को विकास के लिए हर संभव प्रयास किया जाएगा। शासन की योजनाओं से समाज के अंतिम पात्र व्यक्ति को आच्छादित किया जाएगा। शासन की नीतियों और जनकल्याणकारी योजनाओं को धरातल पर लाकर क्रियान्वयन करना प्राथमिकता होगी। उन्होंने बताया कि वर्ष 1994 में देवरिया से अलग होकर पडरौना जिला बना था। 19 जून 1997 को जिले का नाम बदलकर कुशीनगर किया गया। पडरौना जिले के पहले डीएम वर्तमान डीएम विशाल भारद्वाज के पिता डॉ. डीके सिंह रहे। गंडक कालोनी में पहले कार्यालय था और पडरौना डाक बंगले में अधिकारी रहते थे। उस समय से मेरा आना-जाना होता था। उन्हाेंने बताया कि सरकार की योजनाओं को प्राथमिकता में रखते हुए विकास का नया खाका लोगों की मदद से जिले में खींचा जाएगा। इस दौरान अपर जिला सूचना अधिकारी राहुल कुमार, जियाउद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे।