UP NEWS: बाराबंकी में रबर ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग; 5 घंटे बाद आग पर पाया काबू, 50 लाख का नुक़सान

बाराबंकी में रबर ऑयल फैक्ट्री में लगी भीषण आग से 50 लाख रुपये का नुकसान हो गया। पांच घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद दमकल की चार गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।



बाराबंकी जिले के कुर्सी थाना क्षेत्र के उमरा स्थित औद्योगिक क्षेत्र में बुधवार की भोर एक रबर ऑयल फैक्ट्री में आग लग गई। देखते ही देखते तेज लपटें उठना शुरू हो गईं। इसकी जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन अभी भी दो गाड़ियां व जेसीबी मौके पर लगी हैं। हादसे में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। कुर्सी रोड स्थित उमरा में कानपुर के मनीष गुप्ता ने एक फैक्ट्री किराए पर ले रखी है। यहां सिद्धि विनायक इंटरप्राइजेज के नाम से पुराने टायरों की खरीद कर उन्हें गलाकर रबर ऑयल और लोहा निकाला जाता था। बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात करीब एक बजे फैक्ट्री में आग लग गई थी, लेकिन यहां के कर्मचारियों ने पहले निजी संसाधनों से आग पर काबू पाने का प्रयास किया। इस बीच आग बढ़ती रही और करीब तीन बजे विकराल रूप ले लिया।

इसके बाद दमकल विभाग, पुलिस को सूचना दी गई। देखते ही देखते फैक्ट्री से तेज लपटें उठना शुरू हो गईं। सीएफओ आरपी राय, थाना प्रभारी गजेंद्र प्रताप सिंह चार दमकल गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंच गए और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इस दौरान पड़ोस में लगी दालमोठ मशीन बनाने वाली इकनोमोड एवं इब्राहिम की पाइप फैक्ट्री में भी आग लगने के आसार बन गए।

दमकल विभाग ने पड़ोस के तालाब में मोटर लगाकर पानी से करीब पांच घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग में करीब 50 लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है। फिलहाल इसका आकलन किया जा रहा है। सीएफओ ने बताया कि चार गाड़ियां लगाकर आग पर काबू पाया गया है। कारणों का पता लगाया जा रहा है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों