दिल्ली का नया सीएम कौन होगा? सौरभ भारद्वाज ने की दिल्लीवासियों की मन की बात; आज होगी AAP की PAC बैठक

आप नेता सौरभ भारद्वाज ने सोमवार को प्रेस वार्ता में कहा कि केजरीवाल को जानबूझकर फंसाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सीएम के नाम पर अभी तक कोई चर्चा नहीं हुई है।
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के इतिहास में पहली बार ऐसा हुआ है कि मुख्यमंत्री को अपने पद से इस्तीफा देने के लिए मजबूर किया गया है।
आप नेता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली की जनता चाहती है कि अरविंद केजरीवाल ही दिल्ली के मुख्यमंत्री बने रहें। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चा होगी और इसके बाद ही कोई निर्णय लिया जाएगा।
सौरभ भारद्वाज ने बताया कि केजरीवाल ने निर्णय लिया है कि यदि जनता चाहेगी, तभी वह दिल्ली के मुख्यमंत्री बनेंगे। उधर, आम आदमी पार्टी (AAP) की पीएसी (PAC) की बैठक भी आज यानी सोमवार शाम को सीएम के आवास पर होगी, जहां मुख्यमंत्री के चेहरे पर चर्चा की जाएगी।
आबकारी नीति घोटाला मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत पर रिहा होने के दो दिन बाद अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने की घोषणा की। उन्होंने रविवार को पार्टी कार्यालय में आम आदमी पार्टी (आप) के नेताओं और कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह इस्तीफा उनके खिलाफ लगे भ्रष्टाचार के आरोपों के कारण है।