Faridabad: सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने टक्कर मारी, गाड़ी भी नहीं रोकी, बोला ‘गिरने दो, मेरा रोज का काम है’

फरीदाबाद| सोशल मीडिया पर चर्चित होने और व्यूज और लाइक की होड़ ने इंसानों को असंवेदनशील बना दिया है| ताजा मामला हरियाणा से सामने आया है, जिसमें एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने तेज रफ्तार से कार चलाने के बाद बाइक को साइड से टक्कर मार कर गिराया दिया और फिर असंवेदनशीलता दिखाते हुए कार भी नहीं रोकी|अब इस घटना का वीडियो वॉयरल होने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है|
दरअसल, हरियाणा के जिले फरीदाबाद का यह मामला है| सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर ने तेज गति से गाड़ी चलाते बाइक को साइड से हिट किया| फिर, जब उसके साथ बेटी युवती ने उसे टोका तो कहने लगा, ”गिरने दो, यह तो मेरा रोज का काम है’| अब यह वीडियो वायरल हुआ है| वीडियो में एक लड़की भी नजर आ रही है, जो कि टक्कर मारने के बाद सॉरी-सॉरी कह रही है| वीडियो को गाड़ी में ही बैठे उनके किसी साथी ने बनाया है|
पुलिस ने बताया कि यह मामला 25 फरवरी का है और इस मामले में पुलिस ने अब स्वत संज्ञान लेकर एफआईआर दर्ज कर रही है| फिलहाल, अब पुलिस बाइक सवार की तलाश कर रही है आरोपी की पहचान बल्लभगढ़ की चावला कॉलोनी में रहने वाला रजत दलाल के तौर पर हुई है| वह एक सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर है और आमतौर पर अपने इसी तरह के वीडियो बनाकर फेमस होना चाहता है|