भूमाफिया का जेल रोड पर अवैध कब्जा, प्रशासन ने बुलडोजर से की कार्रवाई

भूमाफिया का जेल रोड पर अवैध कब्जा, प्रशासन ने बुलडोजर से की कार्रवाई

प्रशासन ने बुलडोजर से की कार्रवाई

उरई। शहर में जहां भी नजूल की जमीन होती है या फिर किसी कमजोर व्यक्ति का अच्छी जगह प्लाट होता है तो उस पर कब्जा करने के लिए भूमाफिया सक्रिय हो जाते हैं। हालत यह है कि जेल रोड से लेकर तुलसी बिहार कालोनी इकलासपुरा मौजे में कई जगह इनका कब्जा है। साथ की कब्जा करके कई अवैध भवनों का निर्माण भी करा लिया गया है।

बुधवार की शाम को पुलिस ने दो भूमाफिया को शिकायत पर उठाया था, जिनके विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर उनकी ओर से .250 हेक्टेयर जमीन पर किए गए अवैध कब्जे को गुरुवार को ढहा दिया गया। यह अवैध कब्जा दो साल से था।

शहर कोतवाली क्षेत्र के सुनीता बघेल पत्नी सुरेंद्र पाल सिंह निवासी मोहल्ला गोपालगंज ने कोतवाली पुलिस के साथ आला अधिकारियों को बुधवार शाम को बताया था कि उसका प्लाट तुलसी बिहार कालोनी गाटा संख्या 80/2 मौजा जियाराम इकलासपुरा में है। जिस पर बाउंड्रीवाल बनी हुई थी।

फाटक तोड़कर नई बाउंड्रीवाल का निर्माण किया

भूमाफिया ने उसकी बाउंड्रीवाल व फाटक को तोड़कर कब्जा करते हुए नई बाउंड्रीवाल बनवा ली है। उसने कई बार अपने प्लाट पर कब्जा करना चाहा लेकिन माफिया हमेशा उसे धमकाते रहे और कई बार जान से मारने की धमकी भी दी।

बुधवार को कोतवाली पुलिस ने प्रदीप यादव निवासी कृष्णा टाकीज व रईस खान निवासी जेल रोड के साथ एक अज्ञात साथी के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद शाम को ही पुलिस ने गिरफ्तार कर कोतवाली में बंद कर दिया। रात के समय ही भूमाफिया ने अपनी जमानत सिटी मजिस्ट्रेट की कोर्ट से करा ली।

सिटी मजिस्ट्रेट अजीत कुमार जायसवाल ने बताया कि आरोपितों की शांतिभंग में जमानत को दी गई थी।

भारी सुरक्षा बलों की निगरानी में कब्जा हटाया

पुलिस ने जमीन कब्जे को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया था। इसके बाद गुरुवार की दोपहर एसडीएम हेमंत पटेल, तहसीलदार शेर बहादुर सिंह, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अजय ब्रह्म तिवारी भारी पुलिस व पीएसी के जवानों को लेकर मौके पर पहुंचे।

जेसीबी से कब्जा की गई बाउंड्रीवाल को तुड़वा दिया। देर शाम तक भारी फोर्स मौके पर ही मौजूद रहा और पूरे मामले की वीडियोग्राफी कराई गई। कोतवाली में हुई आवभगत बुधवार की शाम को जब भूमाफिया पकड़ कर कोतवाली पहुंचे तो उन्हें मुंशियाने में बकायदा कुर्सियों पर बैठाया गया था। साथ ही किसी को भी अंदर जाने की इजाजत नहीं दी गई थी। देर रात पूरे मामले की पटाक्षेप करते हुए उन्हें रात में जमानत दे दी गई थी।

जमीन कब्जे को लेकर मुकदमा दर्ज कराया गया था, जिसमें दो लोगों की गिरफ्तारी हुई थी। रात में उनको शांतिभंग में जमानत दे दी गई है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों