अधिवक्ता के घर लूटपाट: चार दिन की रेकी के बाद हमला, पत्नी को कपड़ा ठूंसकर 20 मिनट तक मचाया उत्पात

आगरा के घनी आबादी वाले गुड़ की मंडी में बदमाशों ने बृहस्पतिवार को दिनदहाड़े वारदात की। वरिष्ठ अधिवक्ता की पत्नी को घायल कर बंधक बनाया। वारदात के बीच में आ जाने पर पत्नी के भाई को बेल्ट से बांधकर कोठरी में डाल दिया। इसके बाद लूटपाट की। अलमारियों, बक्सों के ताले तोड़कर लाखों के जेवर व नकदी 20 मिनट में समेट कर भाग गए। एक बदमाश की पहचान हो गई है। वह घर में पहले पुताई कर चुका था।
मदन मोहन गेट थाने के पीछे स्थित गुड़ की मंडी निवासी पीयूषचंद पाठक दीवानी में वकालत करते हैं। वह रोजाना की तरह सुबह साढ़े 10 बजे दीवानी चले गए। दोनों बेटियां शहर से बाहर पढ़ती हैं। घर में पत्नी जयति (55) और कानपुर से आए अधिवक्ता के छोटे भाई नितिन पाठक थे। नितिन कुछ सामान लेने बाजार चले गए।