सर्दी होगी तब ही छुट्टियां: राजस्थान में विंटर वेकेशन पर शिक्षा मंत्री का नया फैसला

राजस्थान के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने सर्दी की छुट्टियों को लेकर बड़ा बदलाव किया है। अब राज्य में स्कूलों में सर्दी की छुट्टियां 25 दिसंबर से स्वतः शुरू नहीं होंगी, बल्कि कड़ाके की ठंड पड़ने पर ही छुट्टियां घोषित की जाएंगी। दिलावर ने कहा कि पहले सर्दी हो या न हो, 25 दिसंबर से छुट्टियां दे दी जाती थीं, जिससे पढ़ाई का नुकसान होता था। अब मौसम के आधार पर यह फैसला किया जाएगा कि स्कूलों को कब बंद किया जाए।
शिक्षा मंत्री ने संकेत दिए हैं कि शिक्षा विभाग इस फैसले पर विचार कर रहा है और इसे नए शैक्षणिक सत्र के कैलेंडर में शामिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि बच्चों की पढ़ाई को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया गया है ताकि सिर्फ आवश्यकता पड़ने पर ही स्कूलों की छुट्टियां की जाएं।
हालांकि, इस साल 2024-25 का एनुअल कैलेंडर 28 जुलाई को जारी हो चुका है, जिसमें 25 दिसंबर से 5 जनवरी तक विंटर वेकेशन की तिथियां निर्धारित की गई हैं। लेकिन मंत्री के नए बयान के बाद भविष्य में सर्दियों की छुट्टियों की तारीखों में बदलाव हो सकता है।