हाजीपुर में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग, पुलिस ने दर्ज की एफआईआर
हाजीपुर: नगर थाना क्षेत्र के हसतागंज ओपी अंतर्गत बालादास घाट स्थित एक विवाह भवन में शादी समारोह के दौरान हर्ष फायरिंग की घटना सामने आई है। इस मामले में ओपी अध्यक्ष सोनू कुमार ने लिखित आवेदन देकर नगर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है।
फायरिंग के बाद मौके पर पहुंची पुलिस
मिली जानकारी के अनुसार, शादी में वर पक्ष से आए 3-4 युवकों ने फायरिंग की। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और विवाह भवन के कैंपस से चार खोखे बरामद किए, जिन पर 7.65 KF अंकित था।
सीसीटीवी फुटेज से होगी पहचान
पुलिस ने विवाह भवन के मालिक और वर-वधू पक्ष से पूछताछ की। साथ ही, सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है ताकि फायरिंग करने वाले आरोपियों की पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा सके।
सख्त निर्देश और जांच जारी
ओपी अध्यक्ष सोनू कुमार ने विवाह भवन के मालिक को निर्देश दिया है कि किसी भी कार्यक्रम से पहले पुलिस को सूचना दें और वर-वधू पक्ष से सहमति पत्र जमा कराएं। साथ ही, यह सुनिश्चित करने को कहा गया है कि भविष्य में हर्ष फायरिंग न हो। पुलिस ने अज्ञात युवकों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।