Bihar News: पटना में रंगदारी नहीं देने पर व्यापारी के घर फायरिंग, STF और पुलिस ने घेरा बदमाशों को
पटना के कंकड़बाग में व्यापारी से रंगदारी मांगने पहुंचे बदमाश, फायरिंग के बाद घर में छुपे
राजधानी पटना के कंकड़बाग इलाके के राम लखन पथ-6 पर मंगलवार रात उस समय हड़कंप मच गया जब बदमाश एक व्यापारी के घर रंगदारी मांगने पहुंचे। व्यापारी ने जब रंगदारी देने से इनकार किया तो बदमाशों ने फायरिंग कर दी।
फायरिंग के बाद आरोपी एक मकान में छुप गए। घटना की जानकारी मिलते ही STF समेत 4 थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे इलाके को घेर लिया।
पुलिस ने घर को चारों ओर से घेरा, इलाके को किया सील
जैसे ही पुलिस को इस वारदात की सूचना मिली, STF और 4 थानों की पुलिस ने बदमाशों को घेर लिया। इलाके की दोनों तरफ से घेराबंदी कर दी गई ताकि अपराधी भाग न सकें। पुलिस घर के अंदर छिपे बदमाशों को पकड़ने के लिए सर्च ऑपरेशन चला रही है।
स्थानीय लोगों में दहशत, पुलिस ने अपील की- घरों से बाहर न निकलें
इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने स्थानीय लोगों से घर में ही रहने और सतर्क रहने की अपील की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
पटना में बढ़ते अपराध पर फिर उठा सवाल
पटना में दिनदहाड़े फायरिंग और रंगदारी की यह घटना शहर की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रही है। पुलिस का कहना है कि अपराधियों को पकड़ने के लिए ऑपरेशन जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।