सल्फास खाने के बाद खुद अस्पताल पहुंचे केशपाल, बेटी ने बताया मानसिक तनाव का कारण

सरधना रोड स्थित गणपति एन्कलेव में आरएएफ हवलदार केशपाल, पत्नी प्रियंका और बेटी नाव्या को जान देने के लिए विवश करने का आरोप परिजनों ने महिला अधिकारी पर लगाया है।
केशपाल की बेटी नाव्या का कहना है कि ‘पापा दो दिन की छुट्टी पर आए थे और रविवार शाम को उन्हें वापस लौटना था। इससे पहले ही रविवार सुबह उनके मोबाइल पर कॉल कर उनके निलंबन की सूचना दी गई। इससे पूरा परिवार सदमे में आ गया और तीनों ने जान देने के लिए जहर खा लिया।
नाव्या का कहना है कि महिला अधिकारी इससे पहले भी पिता को निलंबित करने की चेतावनी दे चुकी थी। केशपाल अपने बच्चों के भविष्य को लेकर चिंतित थे। लेकिन महिला अधिकारी का उत्पीड़न उनसे बर्दाश्त नहीं हो रहा था। केशपाल के परेशान होने पर प्रियंका और नाव्या भी चिंतित थे। रविवार को केशपाल के निलंबन की सूचना मिली तो पूरे परिवार ने जान देने के लिए जहर खा लिया।