UP: ‘भाभी और जतिन की चैटिंग का राज खुला, लड़की के नाम से सेव था नंबर’; संदीप के भाई का बड़ा खुलासा

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एक युवक ने पत्नी के उत्पीड़न से परेशान होकर खुदकुशी कर ली। युवक ने जान देने से पहले वीडियो भी बनाया। वीडियो में युवक ने पत्नी, ससुराल वाले और कई अन्य लोगों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। जानकारी के अनुसार, मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र के शिवपुरी आंबेडकर नगर में बुधवार रात स्कूल वैन चालक संदीप कुमार (39) ने फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली।
मृतक संदीप कुमार के छोटे भाई मनीष कुमार ने बताया कि उनके भाई संदीप अपनी पत्नी नीलम और बच्चों को बहुत प्यार करते थे। घर परिवार चलाने में कोई आर्थिक कमी न रहे, इसके लिए दिन में स्कूल वैन चलाते और शाम से लेकर रात तक चाऊमीन और मोमोज बेचते थे।
लड़की के नाम से सेव था युवक का नंबर
भाभी ने भाई को धोखा दिया। मनीष का आरोप है कि आठ माह पहले संदीप ने भाभी का मोबाइल चेक किया तो देखा कि एक लड़की के नाम से सेव नंबर पर चैटिंग थी, जिसमें कुछ फोटो भी थे। संदीप ने पूछताछ की तो पत्नी ने कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया।
पुलिस ने वीडियो को जांच में किया शामिल
एसपी सिटी कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि युवक द्वारा आत्महत्या से पहले बनाया गया वीडियो भी जांच में शामिल कर लिया गया है। तहरीर के आधार पर मृतक की पत्नी नीलम समेत छह लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की गई है। वीडियो में संदीप ने पत्नी के साथ अपने ससुर, साली, पत्नी के फूफा-बुआ व एक अन्य युवक पर आरोप लगाए हैं। पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है।