झांसी न्यूज: रात में प्रयोगात्मक परीक्षा कराने पर विरोध, शिक्षकों की मांग – विद्यालय समय में हो परीक्षा

झांसी। एलवीएम इंटर कॉलेज में शुक्रवार को राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की बैठक हुई।
इसमें लोकमान्य तिलक कन्या इंटर कॉलेज में संगीत विषय की प्रयोगात्मक परीक्षा बुधवार रात आठ बजे कराने पर आक्रोश व्यक्त किया गया।
शिक्षक नेता नरेंद्र पस्तोर ने कहा कि डीआईओएस इस मामले में प्रधानाचार्य को नोटिस देकर मामले से पल्ला झाड़ना चाहती हैं। पूरे प्रकरण में स्टेटिक मजिस्ट्रेट और पर्यवेक्षक की क्या भूमिका रहीं, इससे कुछ लेना देना नहीं है।
उनकी और परीक्षक की भी भूमिका निर्धारित होनी चाहिए।
डीआईओएस अपनी कार्यप्रणाली में बदलाव लाएं। बार-बार प्रधानाचार्यों को नोटिस देना बंद करें। प्रयोगात्मक परीक्षा विद्यालय समय अवधि में ही कराने का आदेश जारी किया जाए।
बैठक में दिनेश प्रधान, विजयकांत अवस्थी, केके वाजपेयी, अरुण लिटोरिया, सुधीर शर्मा, त्रिभुवन सिंह, योगेंद्र मिश्रा, मनीष ओझा, सत्य नारायण विश्वकर्मा, संतोष कुमार, संजीव वर्मा मौजूद रहे।