इंदिरापुरम: स्वर्ण जयंती पार्क में युवक-युवतियों को धमकाने वालों पर मुकदमा दर्ज
इंदिरापुरम के नीतिखंड स्थित स्वर्ण जयंती पार्क में युवक-युवतियों को धमकाने के मामले में पुलिस ने हिंदू संगठन के सदस्यों पर मुकदमा दर्ज किया है।
मामला वैलेंटाइन सप्ताह के हग डे (12 फरवरी) का है, जब कनावनी निवासी विपिन गुर्जर खुद को हिंदू संगठन का पदाधिकारी बताते हुए अपने साथियों के साथ पार्क में पहुंचा।
कैसे हुई घटना?
हाथ में लाठी-डंडे और गले में भगवा व लाल गमछे डाले संगठन के लोग पार्क में पहुंचे।
युवक-युवतियों से आधार कार्ड और पहचान पत्र मांगने लगे।
धमकाते हुए कहा, “यहां से निकल जाओ, नहीं तो डंडे से समझाएंगे।”
विवाहित जोड़ों तक को जबरन पार्क से बाहर निकाल दिया।
पूरे वैलेंटाइन वीक को ‘जिहाद’ से जोड़कर अलग रुख देने की कोशिश की।
पुलिस की कार्रवाई
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही पुलिस ने तुरंत संज्ञान लिया।
चौकी प्रभारी बृजपाल सिंह की तहरीर पर विपिन गुर्जर समेत 4-5 अज्ञात युवकों पर केस दर्ज किया गया।
एसीपी इंदिरापुरम अभिषेक श्रीवास्तव का बयान:
“क्षेत्र में किसी भी तरह की अराजकता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जांच जारी है, जल्द ही कार्रवाई होगी।”
सावधान रहें:
अगर किसी तरह की जबरदस्ती या धमकी का सामना हो तो तुरंत पुलिस को सूचना दें।
सोशल मीडिया पर ऐसे मामलों को रिपोर्ट करें ताकि उचित कार्रवाई हो सके।