Gurugram News: आंगनवाड़ी केंद्र में बंटी एक्सपायरी चॉकलेट, खाने से 10 बच्चे बीमार

बच्चों को हुई उल्टी तो महिला को इंफेक्शन
ग्रामीण फौजी शमसुद्दीन, अब्दुल एजाज अजहरुद्दीन, निसार, अताउल्ला, नूर मोहम्मद, वसीम और सबनम सहित अन्य लोगों ने बताया कि बुधवार को शाम करीब 4 बजे गांव की आंगनवाड़ी कार्यकर्ता मरियम द्वारा बच्चों को चॉकलेट बांटी गई। चॉकलेट खाने के कुछ देर बाद ही बच्चों की तबीयत बिगड़ने लगी। चॉकलेट खाने वाले सभी बच्चे उल्टियां करने लगे, वहीं कुछ महिलाओं के शरीर पर भी इंफेक्शन हो गया।
चॉकलेट पर एक्सपायरी डेट 5 फरवरी
ग्रामीणों ने बताया कि जब उन्होंने चॉकलेट के पैकेट पर पैकिंग की तारीख 8 नवंबर 2024 लिखी थी। वहीं, 5 फरवरी 2025 की एक्सपायरी डेट लिखी थी। जिससे बच्चों के बीमार होने की असली वजह सामने आ गई। ग्रामीणों का आरोप है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता मरियम ने जानबूझकर उनके बच्चों को एक्सपायरी डेट के पैकेट वितरित किए हैं। ग्रामीण अजहरुद्दीन ने बताया कि गांव के करीब 10 बच्चों की तबीयत खराब हुई। जिनका इलाज अलग- अलग अस्पतालों में कराया गया। वहीं, इस बारे में जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी मीरा से बात करने की कोशिश की लेकिन उनसे संपर्क नहीं हो पाया।
———–
मामले की जांच कराई जाएगी। अगर आंगनवाड़ी कार्यकर्ता ने जानबूझकर बच्चों को एक्सपायरी डेट की चॉकलेट दी है तो कार्रवाई की जाएगी।