यूपी: चौकी के सामने हुआ कत्ल, हमलावर ने पुलिस पर ताना तमंचा, दहशत में बस स्टैंड पर छिपे लोग

usa--new-york-state--new-york-city--crime-scene-barrier-tape-160018693-5ad2a55afa6bcc00368f0d73

बरेली के सेटेलाइट बस अड्डे में मंगलवार शाम हुई गोलीबारी से अफरा-तफरी मच गई। यात्रियों की भीड़ के बीच एक कुली ने अपने काउंटर पर मौजूद पार्सल ठेकेदार और उसके भाई को गोली मार दी। गोली लगने से ठेकेदार के भाई की मौत हो गई।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक पुलिस चौकी के सामने गोली मारने वाला कुली नौबत यादव भले ही घटना के दौरान अकेला दिखा, पर उसका हौसला गजब का था। उसके पास दो गोलियां थीं, जिसमें से एक वह तमंचे में पहले से लोड करके लाया था। यह गोली उसने अनुज पांडेय के सीने पर मार दी। तुरंत ही उसने दूसरा कारतूस लोड किया और चारपाई पर लेटे अतुल पर भी गोली चला दी। इसके बाद वह मौके से भागने लगा।

नौबत ने सिपाहियों पर भी तान दिया तमंचा
फायरिंग की आवाज सुनकर सेटेलाइट पुलिस चौकी के पुलिसकर्मी उसकी ओर दौड़े। तब नौबत ने उनके ऊपर भी तमंचा तान दिया। इससे पुलिसकर्मी जहां के तहां ठिठक गए। उन्हें डराकर नौबत ने फिर निकलने की कोशिश की तो चौकी पर तैनात सिपाही दीपांशु, कुर्बान अली और एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी ने उसे दौड़कर पकड़ लिया।

फायरिंग से सहमे लोग, कुछ स्टैंड तो कुछ बसों में दुबके
शाम साढ़े छह बजे वारदात के दौरान सेटेलाइट बस अड्डे पर आम दिनों की तरह भीड़ और रौनक थी। फायरिंग की आवाज और चीखपुकार सुनकर वे चौंक गए। देखा तो नौबत हाथों में तमंचा लिए खड़ा था।

इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडेय ने बताया कि आरोपी कुली को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। अतुल की हालत ठीक है। डॉक्टरों ने ऑपरेशन से गोली निकालने की बात बताई है। एसएसपी अनुराग आर्य, एसपी सिटी मानुष पारीक ने घटनास्थल का मुआयना किया। फॉरेंसिक टीम व डॉग स्क्वॉड मे भी साक्ष्य जुटाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

हो सकता है आप चूक गए हों