सीतामढ़ी में तेंदुआ का आतंक, पाटदौरा गांव में देखा गया, वन विभाग की टीम जुटी है तलाश में
सीतामढ़ी जिले के पाटदौरा गांव में तेंदुआ के दिखाई देने के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल बन गया है। यह घटना रविवार की रात करीब नौ बजे की है, जब गांव के ब्रजेश कुमार ने मोबाइल की रौशनी में तेंदुआ को देखा और उसकी तस्वीर भी ली। इस घटना के बाद गांव में यह खबर जंगल की आग की तरह फैल गई, जिससे सोमवार की रात भी स्थानीय लोग चैन से सो नहीं पाए। वे अब भी तेंदुआ के डर से सहमे हुए हैं।
वन विभाग की रेस्क्यू टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुआ के पग के निशान पाए हैं, जिसके बाद यह यकीन हो गया कि सच में तेंदुआ गांव के आसपास मौजूद है। पग के निशान को देखकर ग्रामीणों में और भी डर बढ़ गया है। हालांकि, अब तक तेंदुआ का पता नहीं चल सका है और उसकी खोज जारी है।
पाटदौरा गांव के लोग खेतों में काम करने से बच रहे हैं, क्योंकि उन्हें डर है कि कहीं तेंदुआ वहां न छुपा हो। क्षेत्र में तेंदुआ की तलाश में वन विभाग की टीम लगातार कार्रवाई कर रही है, लेकिन तेंदुआ की लोकेशन अब तक स्पष्ट नहीं हो सकी है।
इससे पहले, सीतामढ़ी जिले के डुमरा थाना क्षेत्र के भव प्रसाद गांव में भी तेंदुआ देखा गया था और उसका वीडियो वायरल हुआ था। हालांकि, तीन-चार दिन की कड़ी मशक्कत के बावजूद वन विभाग को उस तेंदुआ का कोई पता नहीं चल सका था। अब एक बार फिर तेंदुआ की उपस्थिति ने स्थानीय लोगों को चिंता में डाल दिया है।
ग्रामीणों को डर है कि कहीं तेंदुआ किसी अनहोनी घटना का शिकार न बना दे, इसलिए वे अतिरिक्त सावधानी बरत रहे हैं। वन विभाग ने भी तेंदुआ के बारे में अधिक जानकारी जुटाने के लिए आसपास के इलाकों में सर्च ऑपरेशन तेज कर दिया है।