Hapur News: शराब का गिलास सिर पर रखकर नाचते शिक्षक का वीडियो वायरल, निलंबित

हापुड़। बॉलीवुड फिल्म जानवर के गाने की धुन पर सिर पर शराब का गिलास रखकर डांस करना एक शिक्षक को महंगा पड़ गया। हापुड़ ब्लॉक के गांव मलकपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षक सुनील कुमार को बीएसए ने निलंबित कर दिया है।
कुछ दिन पहले एक शिक्षक का शराब पार्टी में गिलास सिर पर रखकर डांस करने का वीडियो वायरल हुआ था।
जिसकी कुछ लोगों ने शिकायत बीएसए रितु तोमर के की थी। जांच के बाद पाया गया कि गांव मलकपुर स्थित कंपोजिट विद्यालय में तैनात शिक्षक सुनील कुमार एक निजी पार्टी में शराब का गिलास सिर पर रखकर डांस कर रहे हैं।
जिसे विभाग ने अनैतिक माना। बीएसए रितु तोमर ने बताया कि जांच के बाद आरोपी शिक्षक को निलंबित कर दिया गया है।