दिल्ली एयरपोर्ट पर 7.8 करोड़ के सोने के सिक्के जब्त, कश्मीर के दो यात्री हिरासत में
दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (IGI) हवाई अड्डे पर सीमा शुल्क विभाग (Customs) को एक बड़ी सफलता मिली है। कस्टम अधिकारियों ने दो यात्रियों के पास से 7.8 करोड़ रुपये मूल्य के सोने के सिक्के जब्त किए हैं। इन सिक्कों का वजन 10.092 किलोग्राम बताया जा रहा है।
कैसे पकड़े गए आरोपी?
सीमा शुल्क विभाग की एयर इंटेलिजेंस यूनिट (AIU) ने 5 फरवरी 2025 को फ्लाइट AI-138 से इटली के मिलान से दिल्ली पहुंचे दो पुरुष यात्रियों (आयु 45 और 43 वर्ष) को संदिग्ध पाकर रोका। शुरुआती जांच में उनके सामान में कुछ संदिग्ध नहीं मिला, लेकिन व्यक्तिगत तलाशी के दौरान विशेष रूप से डिजाइन की गई कमर बेल्ट में छिपाकर रखे गए सोने के सिक्के बरामद किए गए।
सीमा शुल्क विभाग का बयान:
विभाग ने सोशल मीडिया मंच ‘X’ पर पोस्ट कर जानकारी दी कि कस्टम अधिनियम, 1962 के तहत आरोपियों को हिरासत में लेकर आगे की जांच की जा रही है।