PM Modi Kumbh: प्रधानमंत्री मोदी ने प्रयागराज संगम में लगाई आस्था की डुबकी, महाकुंभ में किया पूजन
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को माघ माह के शुक्ल पक्ष की अष्टमी पर महाकुंभ के दौरान प्रयागराज के त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान किया। इस दौरान उन्होंने गेरुआ वस्त्र धारण किए हुए थे और रुद्राक्ष की माला उनके हाथ में थी।
संगम स्नान के दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे। दोनों नेताओं ने मां गंगा, यमुना और सरस्वती का आशीर्वाद लिया और विधि-विधान से पूजा-अर्चना की। प्रधानमंत्री मोदी मंत्रोच्चारण के साथ पूजा करते नजर आए और देश की समृद्धि एवं खुशहाली की कामना की।
प्रधानमंत्री बुधवार सुबह प्रयागराज हवाईअड्डे पर पहुंचे, फिर हेलीकॉप्टर से नैनी स्थित डीपीएस मैदान गए और वहां से नाव के जरिए महाकुंभ क्षेत्र पहुंचे। सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
इस बार का महाकुंभ ऐतिहासिक है, क्योंकि 144 साल बाद ऐसा शुभ संयोग बना है। अब तक 39 करोड़ से अधिक श्रद्धालु इस पवित्र स्नान में शामिल हो चुके हैं। प्रधानमंत्री मोदी के संगम स्नान से महाकुंभ की पवित्रता और अधिक बढ़ गई।