शिक्षा बजट 2025: नोएडा के शिक्षाविदों ने किया नवाचार के लिए सकारात्मक प्रतिक्रियाएं

आम बजट में शिक्षा जगत और युवाओं के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं की गई हैं। सरकार ने इस बजट में शिक्षा, रोजगार और कौशल प्रशिक्षण, आईटीआई संस्थानों का उन्नयन, शिक्षा ऋण में रियायत और प्रधानमंत्री इंटर्नशिप योजना की बात शामिल की है। आइये जानते हैं, शहर के शिक्षाविदों ने क्या कहा बजट को लेकर..
इस बार के बजट में वित्तमंत्री ने शिक्षा, स्वास्थ्य से लेकर उद्यम, स्टार्टअप और निवेश क्षेत्रों को समाहित किया है। इससे देश को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में कदम है। उच्च शिक्षा में युवाओं के लिए बुनियादी ढांचे का विकास, भारतीय भाषाओं में डिजिटल पुस्तको को उपलब्ध कराने की परियोजना शामिल की गई है।
साथ ही निजी क्षेत्रों के साथ साझेदारी में नवाचार को बढ़ावा देने के लिए 20 हजार करोड़ रूपये के आवंटन की बात है। इससे शिक्षा के क्षेत्र में शहर के युवाओं को रिसर्च और स्टार्टअप के लिए मौके व नया आयाम प्रदान करेगा। सरकार ने उद्यम विकास के लिए सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग (एमएसएमई) पर फोकस किया है। साथ ही सी फूड इंडस्ट्री के लिए विशेष आर्थिक क्षेत्र का निर्माण और रोजगार के लिए नई पहल शहर के युवाओं को नई उड़ान दे सकती है।
इस बार के बजट में पिछले बजट की तुलना में उच्च शिक्षा के लिए 7.7 %अधिक आवंटन किया गया है। सरकारी माध्यमिक विद्यालयों में इंटरनेट की ब्रॉडबैंड सुविधा और अटल टिंकरिंग लैब की स्थापना से विद्यार्थी तकनीकी रूप से अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त कर अभिनवीकरण के लिए तैयार होंगे। भारतीय भाषा पुस्तक योजना से स्कूल और उच्च शिक्षण संस्थानों में भारतीय भाषाओं की पुस्तकों को प्राप्त कर सकेंगे। साथ ही बजट में भारतीय भाषाओं में पुस्तकें उपलब्ध कराकर, भाषाई विविधता को बनाए रखते हुए और मातृभाषा सीखने को बढ़ावा देते हुए बहुभाषी शिक्षा का समर्थन है। साथ ही सक्षम आंगनबाड़ी एवं पोषण योजना से शहर के प्राइमरी शिक्षा ले रहे बच्चों को बल मिलेगा।